भेड़ बकरियों की तरह भरे स्कूली बच्चे तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना


चमोली पुलिस द्वारा अभियान चलाकर समूचे जनपद में  विभिन्न स्कूलों  द्वारा संचालित बसों, टैक्सियों, अन्य वाहनों की चेकिंग कर ओवर लोडिंग व mv एक्ट के नियमो का उल्लघंन करते हुये पाये जाने पर 68 वाहनों  का mv act के तहत चालान कर कुल 9450 जुर्माना वसूला गया
विभिन्न स्कूलों  द्वारा संचालित बसों, टैक्सियों, अन्य वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों  को बैठाने एवं नियमों  का पालन न करने की शिकायत मिलने पर  तृप्ति भट्ट लिस अधीक्षक चमोली  के निर्देशन में थाना गोपेश्वर व निर्भीक पुलिस यूनिट द्वारा अभियान के तत्वावधान में वाहन चेकिंग कर ओवर लोडिंग, के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अबतक पुलिस ने  एम0वी0 एक्ट के नियमों  का उल्लघंन किये पर 68 वाहनों का चालान कर 9450 जुर्माना वसूल किया। साथ ही बच्चों  के माध्यम से वाहन में आने-जाने में होने वाली परेशानियों की भी पुलिस जानकारी प्राप्त कर रही है,  यही नहीं चमोली पुलिस द्वारा संबंधित स्कूलों को उक्त संबंध में नियमानुसार वाहनों  को चलाने हेतु निर्देशित भी किया जा रहा है । अभिवाहकों द्वारा पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्यवाही के लिए काफी सराहना भी की जा रही है । पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि यह अभियान अब निरन्तर जारी रहेगा और नियम तोड़ने वाले छोड़े नहीं जायेंगे।