देहरादून के बीजापुर डैम व गुच्चूपानी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से कई पर्यटकों की जान खतरे में पड़ गई। सुचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीमो ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पर्यटकों को पानी से बाहर निकाला। इस दौरान दोनों पर्यटक स्थलों पर अफरातफरी का माहौल रहा। जानकारी के अनुसार बीजापुर डैम तथा गूच्चूपानी में पर्यटकों की काफी भीड़ जुट गई थी। यह सभी पानी में मौज मस्ती कर ही रहे थे कि अचानक टौंस नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा। पहले तो पर्यटकों ने सामान्य बात मना और वहां घूमते रहे, लेकिन तभी आई तेज धारा में एक दर्जन के करीब पर्यटकों को घिर गए।
इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। सुचना मिलने पर कैंट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को सुचना देने के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद एसडीआरएफ के टीम के पहंचने के बाद बचाव कार्य कर सभी पर्यटकों को बाहर निकाल लिया गया। इंस्पेक्टर कैंट एसएस बिष्ट ने बताया कि किसी भी पर्यटक को कोई चोट आदि नहीं आई है। सभी कुशल हैं। नदी में नहाने के दौरान अचानक पानी बढ़ने से करीब दस लोग फंस गए थे, जिन्हे बचा लिया गया है। रेस्कयू ऑपरेशन में एसडीआरएफ व फायर सर्विस की टीमें भी शामिल रहीं।