पूर्व मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापे दो वनाअधिकारियों पर भी कार्यवाही

उत्तराखंड में ED का सर्च ऑपरेशन
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर सर्च ऑपरेशन

*उत्तराखंड में पूर्व केबिनेट मंत्री और कांग्रेस के नेता हरक सिंह के ठिकानों पर ED की रेड*

*हरक सिंह के अलावा कई अन्य लोगों के 10 से ज्यादा लोकेशन पर रेड सूत्र

*फारेस्ट लैंड सकेम में ED की कार्रवाई सूत्र

*PMLA के तहत की जा रही है कार्रवाई*

*पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने भी हरक सिंह के खिलाफ की थी कार्रवाई*

हरक सिंह रावत के कॉलेज और हॉस्पिटल DIMS पर पड़ी ED की रेड

हरक सिंह रावत की बढ़ी मुश्किल

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए थे शामिल

हरक सिंह रावत पर लग रहे थे काफी समय से भ्रष्टाचार के आरोप

पहले भी लग चुकी है हरक सिंह रावत पर ED की रेड

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत आगामी लोकसभा चुनाव में कर रहे हैं हरिद्वार सीट से दावेदारी

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एनसीआर दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में कर रही है छापेमारी

इन तीन राज्यों के 16 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। 

डिफेन्स कॉलोनी स्थित हरक सिंह रावत के घर ईडी ने मंगाया प्रिन्टर व फ़ोटो स्टेट मशीन।

पुलिस कर्मी मशीन लेकर हरक सिंह के घर पहुँचे।

अन्दर सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी।

कुछ कागजातों को ईडी प्रिन्ट करेगी।
कुछ दस्तावेज प्रिन्ट कर ईडी अपने साथ लेकर जाएगी। माना ये जा रहा है

हरक सिंह रावत के आवास पर चाबी बनाने वाले लड़का वाजिद निकला बाहर

वाजिद ने बताया की उससे अलमीरा की चाबी बनाने के लिए किया गया था संपर्क

हरक सिंह रावत के आवास पर हरक सिंह रावत की पत्नी है मौजूद– वाजिद

अलमारी की एक चाबी बनाई गई और अलमीरा से सिर्फ फाइल निकाला –वाजिद

चाबी बनाने में डेढ़ से 2 घंटे का लगा समय –वाजिद

मौके पर 4 से 5 एड के अधिकारी हैं मौजूद –वाजिद

 पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के अलावा वन विभाग के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी ED की रेड।

सुशांत पटनायक युवती से छेड़छाड़ के मामले में आए थे चर्चाओं में।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ कटान के मामले में भी डीजी फॉरेस्ट की जांच में सुशांत पटनायक का है नाम।

उत्तराखंड में ताकतवर अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं सुशांत पटनायक।

सुशांत पटनायक के घर में छापेमारी के दौरान कैश बरामदगी की भी खबर।देहरादून। पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के आवास पर बुधवार की सुबह ईडी की टीम ने छापा मारा। टीम मौके पर ही डेरा डाले हुए हैं। आवास के अंदर किशनचंद से जांच पड़ताल चल रही है। बता दें कि, इससे पहले बुधवार सुबह उत्तराखंड के कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ भी ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की।बेकिंग न्यूज़ देहरादून में नीता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ उप नेता भुवन कापड़ी और अन्य विधायक पहुंचे हरक सिंह रावत के आवास पर,,,, गेट बंद होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई हरक सिंह रावत से ,,,,, ई डी की करवाई को कांग्रेसी नेताओं ने दिया बदले की भावना से किया जा रहा काम करार ,,,सरकारी एजेंसीयों के दुरुपयोग का लगाया आरोप,,। 

हरिद्वार में पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के आवास पर ईडी की टीम ने छापा मारा। मामले के अनुसार, कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग में अवैध निर्माण और पाखरों में टाइगर सफारी के लिए पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया था। मामले में दो आईएफएस अधिकारियों को निलंबित किया गया था। मामले की जांच में आईएफएस किशनचंद पर कई संगीन आरोप लगे थे। जांच में आरोपों की पुष्टि होने का दावा सरकार ने किया था। वित्तीय अनियमित्ताओं के साथ अपने पद का दुरुपयोग का भी आरोप थे। जिसके बाद एसआईटी ने किशनचंद को दिसंबर में दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। बीते अप्रैल माह में किशनचंद को हाईकोर्ट से शसर्त जमानत मिल गई थी।