राम मंदिर को विश्व का नया आश्चर्य बनाने की तैयारी, नींव की खुदाई में मिले पौराणिक मंदिर के आम्लक महाप्रसाद शिवलिंग और लाल खंबे

अयोध्या राम मंदिर को विश्व का सबसे बड़ा आश्चर्य बनाने की प्रक्रिया पर कार्य आरंभ हो गया है। इसके बाद  विश्व में  एफिल टावर  मिस्र के पिरामिड  ताजमहल  या सरदार पटेल की मूर्ति  जैसे आश्चर्य भी  बोने पढ़ सकते हैं  इसके लिए राम मंदिर न्यास के पास सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के क्रम में आवंटित भूमि के अलावा और भूमि भी  अधिग्रहित करने के लिए कार्यवाही गतिमान है। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से  राम मंदिर की नींव के लिए  की जा रही खुदाई में वहां जमीन के नीचे बहुत सारी उस काल की वस्तुएं निकल रही है। जिनमें मंदिर का महाप्रसाद लाल पत्थर के खंभे  5 फीट ऊंचा शिवलिंग आदि महत्वपूर्ण है इस खुदाई पर कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा कि इससे जहाँ रामलला का अस्तित्व होने के प्रमाण दिए जा रहे थे, अब प्रकृति ने भी उसे साबित कर दिया। राम मंदिर निर्माण के लिए हो रही खुदाई में वहाँ मंदिर होने के प्रमाण मिले हैं। सच्चाई को और क्या चाहिए? 
 वास्तव में अब तो अंधों को भी दिख रहा होगा कि राम जन्मभूमि ही राम का जन्मस्थान था,अब उन पैरवी करने वालों को तथा इतिहासकारों को जो राम मंदिर के खिलाफ तथ्य प्रस्तुत कर रहे थे कोर्ट में उन्हें स्वतः संज्ञान लेकर गलतबयानी एवं कूट साक्ष्य प्रस्तुत करने के जुर्म में सजा देनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी केस में इस तरह के झूठे साक्ष्य कोई दूसरा वकील प्रस्तुत ना करें अयोध्या में #राम_जन्मभूमि_तीर्थ क्षेत्र में #समतलीकरण कार्य के दौरान मिल रहे अवशेष !
#रामलला के पुराने #गर्भगृह का समतलीकरण प्रारंभ है। समतलीकरण कार्य में विभिन्न प्रकार के पुरातात्विक अवशेष प्राप्त हो रहे हैं। #खुदाई के दौरान अब तक #देवी_देवताओं की खंडित #मूर्तियां_पुष्प_कलश, आमलक, दोरजाम्ब, विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां, मेहराब के पत्थर, 7 #ब्लैक_टच स्टोन के स्तंभ, 8 रेड सैंड स्टोन के स्तंभ, 5 फीट आकार की #नक्काशी युक्त #शिवलिंग की आकृति आदि पुरातात्विक वस्तुएं प्राप्त हुईं हैं। इन #पुरातात्विक वस्तुओं को ट्रस्ट द्वारा संरक्षित किए जाने की भी योजना बन रही है…!राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल से खुदाई के दौरान पांच फुट का शिवलिंग मिला. देवी देवताओं की पुरानी टूटी हुई मूर्तियां मिली. 7 पौराणिक काले और 6 रेडस्टोन खंबे मिले बता दें कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा दिनांक 11 मई 2020 से श्री रामजन्मभूमि परिसर में भूमि के समतलीकरण और गैंगवे हटाने का कार्य अयोध्या प्रशासन से अनुमति पश्चात प्रारम्भ कर दिया गया है। कोरोना महामारी के कारण जारी सभी निर्देशों का समुचित पालन किया जा रहा है।

इस कार्य में अभी 10 मजदूर कार्य कर रहे है। महामारी के निमित सभी सुरक्षा निर्देशों का समुचित पालन किया जा रहा है। मास्क, सैनीटाईज़ेशन सहित सभी आवश्यक प्रावधानों का समुचित पालन किया जा रहा है। खुदाई के दौरान पुरातत्विक महत्व की कई वस्तुएं मिली हैं जैसे कलश, पुष्प, आमलक इत्यादि

खुदाई के दौरान भारी संख्या में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों के अतिरिक्त 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तम्भ, 6 रेड सैंडस्टोन के स्तम्भ सहित 5 फ़ीट का एक शिवलिंग भी प्राप्त हुआ है। आगे के कार्य की जानकारी भी आपको समय-समय पर मिलती रहेगी।