आज मैं आप सभी दोस्तों को अत्यधिक खुशी के साथ बताना चाहता हूँ कि आप सभी के आशीर्वाद और भगवान से दुआ माँग कर आप सभी ने मेरी और आप सभी की प्यारी बहन प्राची को एक नयी ज़िंदगी दी है! बहन प्राची के लीवर का सफल आपरेशन हो चुका है और अभी वो दिल्ली- (Institute of Liver & biliary science,hospital, D-81,Vasantkunj, New Delhi)
(आईसीयू) में फिलहाल स्वस्थ है!
और उसके पूर्णरूप से स्वस्थ होने कि कामना करता हूँ, आप सभी दोस्तों का आशीर्वाद यूँ ही बना रहे और बहन प्राची जल्दी ही स्वस्थ हो जाये! कहते हैं ना कि अगर किसी के लिये दुआ करो तो वो किसी ना किसी रूप में खुद के भी काम आती है! इसीलिये इंसान को हर किसी कि मदद करनी चाहिये,यही सबसे बडी इंसानियत है!
और आप सभी को बताना चाहता हूँ कि आप सभी दोस्तों के द्वारा दी गयी सहयोग राशि लगभग 8 लाख तक हुई है और बाकी के पैसे इलाज के लिये सहयोगी और संबंधियों के द्वारा भी मदद के लिये दिये गये! प्राची के पिता- विजय सिंह पडियार जी का कहना है की आप सभी दोस्तों (भाई और बहनों) और सगे संबंधियों के सहयोग और आशीर्वाद से मेरी बेटी प्राची का इलाज हुआ है,और आप सभी के सहयोग से आज मेरी बेटी को एक नयी जिन्दगी मिली है आप सभी का मैं हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हूँ और आप सभी से कहना चाहता हूँ कि किसी भी व्यक्ति की ऐसी परिस्थिति में मदद जरूर करें। (सुरेश पंवार की फेसबुक वाल)