मुजफ्फरनगर में पुलिस ने स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट पर छापा मारकर करीब 40 से 50 लड़के, लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए सभी लड़के, लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट पर छापा मारा। यहां से करीब 40 से 50 लड़के, लड़कियों को पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। ज्यादातरों ने स्कूल और कॉलेज की ड्रेस पहनी हुई थी। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि पुलिस को लंबे समय से यहां पर अश्लील गतिविधियों की सूचना मिल रही थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए सभी लड़के, लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था।
सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट की सभी गतिविधियों को जांचा गया। रेस्टोरेंट के पास न तो फूड सेफ्टी के मानक थे और न ही कोई वैध रजिस्ट्रेशन। इस मामले में सभी संबंधित विभागों को भी कार्रवाई में शामिल किया जाएगा।
वीडियो देखें
https://www.facebook.com/100010223774443/videos/1083777393155408/?mibextid=4MzKDw5ooBP2efJs
विकास कश्यप ने यह भी बताया कि स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट के संचालक को हिरासत में लिया गया है और उसकी पहचान की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम इस मामले में पूरी कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि यह छापेमारी जिले में हाल ही में किए गए कई अन्य मामलों की कड़ी का हिस्सा है, जिसमें अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के देहरादून में भी स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा लगातार चल रहा है। स्पा सेंटरों में न तो ग्राहकों का रिकॉर्ड रखा जा रहा है और ना ही सेंटरों में प्रशिक्षित स्टाफ है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पिछले रविवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के स्पा सेंटरों का अचानक निरीक्षण किया गया। पटेलनगर स्थित क्षेत्र में मंडी के पास एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने यहां तीन महिला व पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इस मामले में स्पा सेंटर के संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशों पर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा एक साथ स्पा सेंटरों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा कुल 70 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए वहाँ स्थित सीसीटीवी कैमरों, आने जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ की गई तथा स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित स्पा सेंटरों के 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 29 चालान करते हुए 10,750 रुपये संयोजन शुल्क की धनराशि वसूली गई तथा 26 स्पा सेंटर का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।