दून विश्वविद्यालय के रंगमंच विभाग की पहल पर उत्तर नाट्य संस्थान देहरादून के सहयोग से सात दिवसीय रंग महोत्सव का होगा आयोजन

वर्ष 2024 के विश्व रंगमंच दिवस का आयोजन 27 मार्च 2024 से 2 अप्रैल 2024 तक होना सुनिश्चित हुआ है। सुखद संयोग है कि दून विश्वविद्यालय के रंगमंच विभाग की पहल पर उत्तर नाट्य संस्थान देहरादून के सहयोग से सात दिवसीय रंग महोत्सव संपन्न होने जा रहा है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुरेखा डंगवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में जबसे रंगमंच विभाग की स्थापना हुई है तब से विभाग निरंतर अपनी गतिविधियों को उल्लेखनीय स्तर पर संचालित करता रहा है तथा अपने उद्देश्यों की पूर्ति कर रहा है। रंगमंच दिवस समारोह का यह निरंतर तीसरा आयोजन है। रंगमंचीय गतिविधियों के लिए जो एक सुखद खबर है।

प्रो डंगवाल ने कहा कि उत्तर नाट्य परिषद के पांच नाट्य प्रस्तुतियों के अतिरिक्त रंगमंच विभाग की दो महत्त्वपूर्ण नाट्य प्रस्तुतियां की जा रही हैं। इस संदर्भ में परिषद के सदस्यों व विश्वविद्यालय की कुलपति व विभाग के प्राध्यापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। परिषद के अध्यक्ष एस पी ममगाईं, सचिव रौशन धस्माना सदस्य उत्तम बडोनी, विभाग की फैकल्टी डा. राकेश भट्ट, डा अजीत पंवार बैठक में उपस्थित रहे।

आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा शीघ्र प्रस्तुत की जायेगी।