




उत्तराखंड सरकार से मांग करते हैं कि गैरसैंण विधानसभा सभा भवन का नाम डाॅ अनुसूया प्रसाद मैखुरी भवन हो साथ ही दिवालीखाल-भराड़ीसैंण मोटरमार्ग का नाम भी डाॅ अनुसूया प्रसाद मैखुरी मार्ग रखा जाय। क्योंकि इनको बनवाने में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और कर्णप्रयाग के पूर्वविधायक #डाॅ_अनुसूया_प्रसाद_मैखुरी की अग्रणी और प्रमुख भूमिका रही। वे राजनीति से उपर उठे हुए व्यक्ति थे। उत्तराखंड सरकार से विनम्र अनुरोध है कि सिमली में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाय जिसके लिए सिमली के उपरी गांव में पर्याप्त जगह है। इसी के साथ कंथोली सैंण में सामरिक और पर्यटक महत्व हवाई पट्टी विकसित की जाय। #कर्णप्रयाग विधानसभा और #बद्रीनाथ विधानसभा से आप को विधायक बनाने हेतु दोनों विधानसभाओं के प्रबुद्ध लोगों और महान जनता का हृदय से आभार💐💐
✍️ डाॅ हरीश मैखुरी
( पूर्व जिला अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन चमोली)