अब सफर करना होगा महंगा

उत्तराखंड परिवहन निगम ने अक्तूबर प्रथम सप्ताह में अपनी बसों का किराया दस फीसदी बढ़ा दिया था। इसके बाद से गढ़वाल और कुमाऊं में सेवाएं देने वाली निजी परिवहन कंपनियां, टैक्सी यूनियन, सिटी बस, ऑटो-विक्रम यूनियन भी दस फीसदी किराया बढ़ाने की मांग रहे हैं। इस पर एसटीए ने आरटीओ पौड़ी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। अब एसटीए ने 18 दिसंबर को बैठक बुलाई है। इसमें किराया बढ़ोतरी समेत अन्य कई फैसले लिए जाने हैं। राज्य में निजी व्यवसायिक वाहनों का किराया वर्ष 2013 से नहीं बढ़ा है।

आरटीओ को विक्रम चालकों की ओर से ज्यादा किराया वसूलने की शिकायतें मिलती रही हैं। उदाहरण के लिए देहरादून में बल्लुपुर चैक से घंटाघर की दूरी करीब साढ़े तीन किलोमीटर है। अभी तय किराए के हिसाब से प्रति सवारी पांच रुपये किराया होना चाहिए, लेकिन सवारियों से आठ रुपये वसूले जा रहे हैं। इसी तरह शहर के अन्य रूटों पर भी सवारियों से वसूली की जा रही है। एआरटीओ देहरादून अरविंद पांडेय ने बताया कि ऑटो-विक्रम का किराया आठ रुपये प्रति किलोमीटर तय है। यह किराया ऑटो-विक्रम से सवार सभी सवारियों के आधार पर तय है। ज्यादा किराया वसूला जा रहा तो कार्रवाई होगी।

जीएमओ, टीजीएमओ, यातायात, रूपकुंड सहित अन्य परिवहन कंपनियों का किराया अभी तक एक रुपये पांच पैसा प्रति किलोमीटर निर्धारित है। जबकि टैक्सी और मैक्सी का किराया 18 रुपये प्रति किलोमीटर निर्धारित है। बस का किराया प्रति सवारी तय है। जबकि टैक्सी और मैक्सी का उसमें बैठने वाले सभी सवारियों के आधार पर तय है। इसी तरह सिटी का बस किराया एक से चार किमी तक पांच रुपये, चार से आठ किमी तक सात रुपये निर्धारित है। अधिकतम 25 किलोमीटर का किराया 20 रुपये तय है।