हिमाद्रि शैली का सबसे ऊंचा नृसिंह मंदिर बनकर तैयार 108 कुन्तल फूलों से होगा मूर्ति स्थापना कार्यक्रम 

रिपोर्ट – हरीश मैखुरी चमोली 9634342461
हिमाद्रि शैली का सबसे ऊंचा नृसिंह मंदिर बनकर तैयार 108 कुन्तल फूलों से होगा मूर्ति स्थापना कार्यक्रम 
==========================
चमोली –  उत्तराखंड में उत्तराखंड में हिमाद्रि शैली का सबसे ऊंचा मंदिर बनकर तैयार हो गया है यह मंदिर पूरी तरह से स्थानीय पत्थरों से निर्मित किया गया है जी हां जोशीमठ का नवनिर्मित नरसिंह मंदिर  इस बार यात्रा सीजन पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। जोशीमठ में ही आदि गुरु शंकराचार्य नहीं इसी मठ के निकट रहकर ज्ञान प्राप्ति और तपस्या की थी
बद्री केदार मंदिर समिति ने जोशीमठ के नरसिंह मंदिर का भव्य नवनिर्माण कार्य संपन्न कर दिया है। इस नवनिर्मित मंदिर में भगवान नृसिंह  की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम 16, 17 और 18 अप्रैल को होगा। बद्री केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह ने कहा कि मंदिर समिति के ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है इस हेतु  समस्त उत्तराखंड और देश विदेश से श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है यात्रा काल शुरू होने से पहले उत्तराखंड में अपनी तरह का पहला और पत्थरों तीसरे सबसे ऊंचे मंदिर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को भव्य रुप दिया जाएगा
मंदिर समिति द्वारा इस अवसर पर 108 कुन्तल स्थानीय फूलों से मंदिर को सजाने का कार्यक्रम भी रखा है मुख्य कार्याधिकारी श्री बी. डी. सिंह  ने बताया कि अब से यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष नृसिंह जयंती पर आयोजित किया जाएगा जिसमें 108 कुन्तल स्थानीय फूलों से मंदिर और भगवान के विग्रह को सजाया जाएगा। 
आगे चल कर इस स्थान योगसाधकों के लिए विशेष कार्यक्रम भी चलाने की योजना है।
…. हरीश मैखुरी चमोली 9634342461