इंटर कॉलेज कुलसारी में 17 दिसंबर को बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर

संदीप

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 17 दिसंबर को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से राजकीय इण्टर काॅलेज कुलसारी, तहसील थराली में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता, जागरूकता, चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर में माननीय मुख्य न्यायमूर्ति/मुख्य सरंक्षक व माननीय कार्यपालक अध्यक्ष महोदय की उपस्थिति भी पूर्ण सम्भावी है। उन्होंने बताया कि शिविर में आम जन मानस को उनके विधिक अधिकारों, कत्तव्र्यो के बारे में जागरूक कर विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में स्टाॅल लगाने एवं अनिवार्य रूप से स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं, ताकि मौके पर ही जन समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। इसके साथ ही शिविर के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था से संबंधित पात्र लोगों के पेंशन प्रपत्र भी तैयार किये जायेगे। वही शिविर के दौरान राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, चरित्र तथा स्थाई प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। ग्राम्य विभाग द्वारा भी परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण भी जारी किये जायेंगे। शिविर में कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा खाद, बीज एवं कृषि यन्त्र भी उपलब्ध कराये जायेंगे तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण की जायेगी। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाने को कहा है।