मदन कौशिक ने मनीष सिसोदिया को बताया टूरिस्ट पॉलिटिशियन तो महेंद्र भट्ट ने दी दिल्ली में चर्चा की चुनौती
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान पर आप पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘आप पार्टी राजनीति के प्रति गम्भीर नहीं’ श्री कौशिक ने उन्हें ‘सेलर ऑफ होप कहा’ और सिसोदिया को ‘उत्तराखण्ड में टूरिस्ट पॉलिटिशियन’ करार दिया।
वहीं बद्रीनाथ के विधायक और उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड के सदस्य महेंद्र भट्ट ने भी मनीष सिसोदिया को दर्पण दिखाते हुए कहा कि आप दिल्ली के उप मुख्यमंत्री हो,आप दिल्ली और उत्तराखंड के विकास पर दिल्ली में चर्चा करने से क्यों डर रहे हो? श्री भट्ट ने कहा कि मेरे उत्तराखंडी भाई दिल्ली के एक चौथाई हिस्से में रहते हैं, जिनको आपकी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में एक टिकिट देना भी उचित नहीं समझा। हमारे उत्तराखंडी आपको जबाब देने को दिल्ली में तैयार बैठे हैं, यदि आपको लगता है कि दिल्ली में रह रहे उत्तराखंडी आपसे बहस करने के योग्य नहीं है तो मैं उत्तराखंडी आपको दिल्ली आकर ही जबाब दूँगा।
बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को विकास के विषय पर परिचर्चा की चुनौती दी थी। संभवत मनीष सिसोदिया दिल्ली के अकूत बजट और उत्तराखंड के सीमित संसाधन के साथ ही दिल्ली में मोटर सड़कों के जाल और उत्तराखंड पहाड़ की सड़क विहीन विषम और दुरूह भौगोलिक परिस्थितियों में अन्तर करना भी भूल गये। इसीलिए मदन कौशिक ने उन्हें टूरिस्ट पालिटिशियन कहा।