शर्राफों को लॉन्ड्रिंग एक्ट व 2 लाख तक पेन से राहत

अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास संसथान के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित् मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा आज दिनांक 06 अक्टोबर 17 को सर्राफा व्यापारियों को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट से बाहर रखने व 2 लाख तक की खरीदारी पर पैन नम्बर न देने दिए जाने की घोषणा करने पर धन्यवाद दिया है ।
श्री वर्मा ने कहा कि आईसीजीएसटी में निर्यातकों को 6 माह की छूट देना एक अच्छा प्रयास है क्योंकि उनको पैसे की वापसी धीरे धीरे हो रही है और पैसा फंसा हुआ है व पिछले फँसे हुए पैसो का अक्टूबर तक उनके रिफंड के चैक दे दिए जाएंगे तथा एक उनका इ वॉलेट बनाकर एक् निश्चित रकम जमा कर दी जायेगी जिससे जी एस टी काट लिया जायेगा जो की रिफंड में एडजस्ट कर दिया जायेगा , 1.5 करोड़ तक की 3 महीने में रिटर्न को दाखिल किया जाने की छूट देना एक अच्छा प्रयास है व कंपोसिशन को 75 लाख से बढ़ा कर एक करोड़ किया जाना , जैसे निर्णय लेकर केंद्र सरकार ने फिलहाल व्यापारी वर्ग को त्योहारों के अवसर पर राहत दी है

उन्होंने ने सुझाव दिया की व्यापारियों द्वारा हर महीने जीएसटी को दिया जाना भी अभी तक व्यापारी वर्ग के बस से बाहर था क्योंकि व्यापारी वर्ग को उनके खरीदार एडवांस कम देते है पर उनको टैक्स पूरे आर्डर पर देना पड़ता है जिस कारण भी व्यवस्था पटरी पर आने में दिक्कत हो रही है परंतु 3 महिने में जी एस टी जमा करने के निर्णय से व्यापारी वर्ग का आसान होगा क्योंकि तब तक उसकी रकम आ चुकी होगी

श्री वर्मा ने कहा कि आम व्यापारी को अपने व्यापार पर नोटबंदी के तुरंत बाद जीएसटी के लागू होने से संकट की स्तिथि से जूझना पड़ रहा है जिस पर केंद्र को व्यापारियों को बेहतर इनपुट देने का निर्णय भी शीघ्र लेना होगा ।

श्री वर्मा ने आगे कहा कि उनको भ्रमण के दौरान व्यापारियों ने बताया कि कुछ व्यापारियों को जीएसटी 28 प्रतिशत देना पड़ रहा है जबकि उनको बचत 18 प्रतिशत की ही है तो उनको उल्टा 10 प्रतिशत का भारी नुकसान हो रहा है क्योंकि इसके चलते कोई बिल पर माल लेने को तैयार नहीं है इस पर 31 मार्च तक आगे बढ़ाया जाना भी उचित कदम है

श्री मनीष वर्मा ने कहा कि इस समय संपूर्ण व्यापारिक व्यवस्था को शीघ्र ही पटरी पर लाने की आवश्यकता है और अभी और सोच समझ विचार व मजबूती से मंथन कर इस पर कार्य करने की आवश्यकता है व जी एस टी कौंसिल की बैठक होती रहनी चाइए। क्योंकि यह सरकार व्यापारियों की मानी जाती है और एक देश एक टैक्स का नारा भी दिया गया जबकि व्यापारियों ने सरकार बनाने में भारी सहयोग दिया है पर व्यापारी वर्ग ही इस समय सबसे ज्यादा परेशान है ,बाजार में पैसा ही नहीं आ रहा है

व्यापारियों का कहना है कि एक ही वस्तु का अलग अलग राज्यो में अलग अलग टैक्स है जैसे की नारियल तेल पर केरल में कम टैक्स है पर उत्तर भारत में ज्यादा है जबकि काजल बंद डिब्बी में है तो महंगा है और खुला है तो सस्ता है यह व्यवस्था ठीक नहीं है इसमें भी अभी सुधार की आवश्यकता है 

ABSSVSS संस्था की बैठक के अवसर पर महाराजा अजमीढ़ जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए व निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही उत्तराखंड में संस्था का विस्तार किया जाये व प्रत्येक जनपद में गठन किया जाये । इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल वर्मा ,प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव वर्मा , उपाध्यक्ष संजीव वर्मा ,प्रचार प्रसार अधिकारी सचिन वर्मा , क़ानूनी सलाहकार अधिवक्ता अजय वर्मा , उपाध्यक्ष संजय वर्मा सचिव सिद्धार्थ वर्मा ,स्वर्णकार आदित्य सिंह वर्मा महिला संग़ठन की श्रीमती नीतू सोंनी,प्रेम लता सोंनी , ,बहादुर राम सोंनी ,सावित्री देवी सोंनी ,स्नेह वर्मा ,मीता वर्मा ,गीता वर्मा , सम साक्षी वर्मा आदि लोग उपस्तिथ रहे ।