कोविड-19 टीकाकरण हेतु इस साईट पर करें आज से पंजीकरण, चमोली व उत्तरकाशी जिलों को मिली लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस, सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के अंतर्गत इन विभागों को मिले 7 करोड़, हरक सिंह रावत बोले राज्य के प्रत्येक जनपद में लोगों को कोविड-19 से सम्बन्धित निःशुल्क सहायता व आयुष किट दी जायेगी

✍️हरीश मैखुरी

1-इस समय का बड़ा समाचार ये है  कि सरकारी कार्यालय एक मई तक रहेंगे बंद रहेंगे। इस आशय का आदेश जारी भी कर दिया गया है। बता दें कि दो मई को रविवार है। 

2 – उत्तराखंड में आज 6054 कोरोना के नए संक्रमित 108 लोगों की मृत्यु ।

3-उत्तराखंड सरकार की विशेष पहल 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड-19 पर जीत के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ाते हुए एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरु हो जाएगा, जिसके लिए आज शाम चार बजे से नि़:शुल्क पंजीकरण शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि वैक्सीन केवल कोविन या आरोग्यसेतु के माध्यम से स्व पंजीकरण एवं अग्रिम अपॉइंटमेंट के बाद दी जाएगी। उत्तराखण्ड में इस निःशुल्क टीकाकरण अभियान का 50 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। पंजीकरण के लिए selfregistration.cowin.gov.in पर लॉग इन करें।

आज मुख्यमंत्री आवास पर नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड की ओर से प्रदान की गई दो बहु-उपयोगी लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को आज मुख्यमंत्री आवास से रवाना किया। ये लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चमोली और उत्तरकाशी जनपदों में सेवाएं देंगीI कोविड-19 के कारण उपजी विपरीत परिस्थितियों में यह लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लोगों की जान बचाने में उपयोगी साबित होंगी। मुख्यमंत्री ने इन एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड का हार्दिक आभार प्रकट किया ।

इस तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीपर्पज एंबुलेंस उत्तराखंड के लिए बहुत उपयोगी है। कोशिश की जाएगी कि चमोली और उत्तरकाशी की तरह अन्य जनपदों में भी इस तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं वाली एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई जाए।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने रावत ने बताया कि ऊर्जा सचिव श्रीमती राधिका झा के नेतृत्व में यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल एवं यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री नीरज खैरवाल ने सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के अंतर्गत राज्य में कोविड एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से लड़ने हेतु कुल रुपए 7,64,91,752 (सात करोड़ चौंसठ लाख इक्यानवे हजार सात सौ बावन रुपए) के चेक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नाम से भेंट किए हैं। सामाजिक हित में निगमों द्वारा किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय हैं। ऊर्जा निगम के कार्मिकों द्वारा अपनी मेहनत से न केवल प्रदेश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया जा रहा है।

प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में उनके विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में होम्योपैथिक तथा आर्युेवेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवाओं के अधिकारियों के साथ कोविड-19 के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्णय लेने हेतु आयुष विभाग की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई।
मा0 मंत्री ने होम्योपैथिक तथा आर्युेवेदिक विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक जनपद में लोगो की कोविड-19 से सम्बन्धित निःशुल्क सहायता देने, आयुष किट प्रदान करने तथा इससे सम्बन्धित लोगो की काउंसलिग करने एवं जरूरी जानकारी प्रदान करने के लिए संयुक्त रूप से एक आयुष हैल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिये। मा0 मंत्री ने कहा कि इसके लिए दोनो विभागों को कुल 05 करोड 85 लाख रूपये की धनराशि सरकार द्वारा तत्काल अवमुक्त की गई है। इस आयुष हैल्प डेस्क के माध्यम से होम आईसोलेशन, विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रो में उपचार हेतु आने वाले आगन्तुकों तथा लोगो द्वारा डिमांड किये जाने पर 24 धण्टे के भीतर आयुष चिकित्सा किट उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। यह हैल्प डेस्क 24 धण्टे कार्य करेगा, जहाॅ पर आयुष चिकित्सक सम्बन्धित स्टाफ के साथ उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में मानक के अनुरूप आर्युेवेदिक एवं होम्योपैथिक आयुष चिकित्सक उपलब्ध हो सके इसके लिए मा0 मंत्री ने तत्काल संविदा के माध्यम से चिकित्सकों की भर्ती कराने से सम्बन्धित प्रस्ताव बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
मा0 मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में हर्रावाला में आर्युेवेद विश्वविद्यालय परिसर में स्थित राजकीय आर्युेवेदिक मेडिकल कालेज में 60 बैड को कोविड-19 हेतु आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिसमें 20 आक्सीजन बैड रखे जायेगें। मा0 मंत्री ने सम्बन्धित कुलसचिव को तत्काल इससे सम्बन्धित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में मा0 मंत्री ने कहा कि आयुष विभाग (होम्योपैथिक तथा आर्युेवेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवाएं) के एैसे चिकित्सक और विभिन्न कार्मिक जो विभिन्न तरीकों से कोविड-19 से सम्बन्धित लोगो के उपचार में लगे है उनके जीवन बीमा से लेकर अन्य प्रकार की सुविधाएं एलोपैथिक चिकित्सको की भाॅति ही प्रदान की जायेगी।
इस दौरान मा0 मंत्री ने कहा कि आयुष विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में हैल्प डेस्क स्थापित करने से लेकर आर्युेवेदिक कोविड अस्पताल तथा विभिन्न क्षेत्रों में आयुष चिकित्सकों की तैनाती होने से एक ओर गाॅव में ही कोविड-19 की प्राथमिक चिकित्सा का विकल्प उपलब्ध हो सकेगा और मुख्य अस्पतालों में मरीजों का भार भी कम हो सकेगा। दूसरी ओर इससे कोविड-19 के उपचार में एलोपैथिक चिकित्सा पर बढता दबाव भी कम हो सकेगा।
बैठक में सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा डी सेन्थिल पाण्डियन, निदेशक होम्योपैथिक सेवाएं डा. ए बी भट्ट, निदेशक आर्युेवेदिक एवं यूनानी सेवाएं डा. एम पी सिंह, कुलसचिव राजकीय आर्येवेद विश्वविद्यालय उत्तम कुमार शर्मा सहित सम्बन्धित चिकित्सक व कार्मिक उपस्थित थे।

🇮🇳 एक प्रयास…

✍🏽कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वायुसेना प्रमुख से मुलाकात, राहत कार्य पर हुई चर्चा।

✍🏽प्रधानमंत्री मोदी ने ऑक्सीजन टैंकरों एवं अन्य जरूरी सामग्री के परिवहन में वायुसेना के अभियान की गति को बढ़ाने पर जोर दिया। वायुसेना के ऑपरेशन सुरक्षित, व्‍यापक और सुगमतापूर्वक चलाए जाएं पीएम मोदी ने इस पर भी जोर दिया।

✍🏽पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। असम के सोनितपुर में भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई। वहीं, गुवाहाटी में भूकंप की तीव्रता 4.43 थी।

✍🏽असम में आए भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से बात की। पीएम ने असम को केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।

✍🏽कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के इस संकट के बीच लोगों से एक दूसरे की मदद करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी व्यवस्था को ‘अंधा सिस्टम’ करार दिया है।

*✍🏽भारत की दमदार देसी वैक्सीन* अमेरिका ने माना लोहा, दावा- कोरोना के 617 वेरिएंट्स को बेअसर करने में सक्षम है ‘कोवैक्सिन।

✍🏽देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के पास एक करोड़ कोविड- 19 रोधी टीके उपलब्ध।

✍🏽चुनाव आयोग का फैसला, 2 मई को कोविड निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों खुराकें ले चुके प्रत्याशी ही जा सकेंगे मतगणना केंद्र।

✍🏽भारत में बढ़ा कोरोना तो प्राइवेट जेट से देश छोड़ निकले अमीर, भाजपा सांसद स्वामी बोले- यहां हालत खराब।

✍🏽संकट में आगे आईं देश की फर्टिलाइजर कंपनियां, मरीजों के लिए प्रतिदिन करेंगी 50 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति।

✍🏽देश में पिछले 24 घंटे में 3,60,960 नये कोरोना के केस, 3293 लोगों की मौत।

✍🏽महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का किया एलान।

✍🏽कोरोना के प्रकोप के चलते गोवा में पांच दिन का लगाया गया लॉकडाउन।

*✍🏽दिल्ली* राजधानी में असली ताकत अब उपराज्यपाल के हाथ में होगी, केंद्र ने नए कानून का दिया नोटिफिकेशन।

✍🏽कोरोना काल के बीच आज तीसरे दिन शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 800 अंको का उछलकर बंद।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अनुसार उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए राज्यहित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस के अंतर्गत राज्य सरकार ने विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए तक के कोविड कार्यों को करवाने हेतु स्वीकृति दे दी है। प्रदेश के सभी विधायक अपनी विधायक निधि से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोकथाम संबंधी जरूरी व्यवस्थाओं पर एक करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं।सभी विधायकों से अपेक्षा की है कि वे तत्काल अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और विशेषकर सूदूरवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को कोविड की जंग जीतने में मदद करेंगे।