संदीप , कर्णप्रयाग-
नैनीसैंण मोटरमार्ग पर एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरने से 05 लोगों की अकाल मौत हो गई।एसडीएम कर्णप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सांय लगभग 4:00 बजे वाहन सं0 यूके11टीए-0850 कर्णप्रयाग से नैनीसैण की ओर जा रहा था कि आईटीआई कालेज से आगे 500 मीटर दूर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई पिंडर नदी के किनारे जा गिरा। वाहन में सवार 05 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कण्डारा व जस्यारा गांव के है। पुलिस, राजस्व, एसडीआरएफ आईटीबीपी की टीम रेस्क्यू में जुट गई थी। एसडीएम कर्णप्रयाग घटनास्थल पर मौजूद थे। मृतकों के पोस्ट मार्टम की कार्यवही थाना कर्णप्रयाग द्वारा की जा रही है।
मृतकों के नाम:-
1. मनवीर सिंह पुत्र जोतसिंह, निवासी कण्डारा
2. कुशाल सिंह पुत्र जयकृतसिंह निवासी कण्डारा
3. सचिन पुत्र वीरेन्द्र निवासी कण्डारा
4. देवेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी जस्यारा
5. कनक सिंह पुत्र दरवानसिंह निवासी जस्यारा।