सड़क हादसों से बचने के लिए टू व्हीलर वालों को हेलमेट पहनने की सलाह दी जाती है, लेकिन गुरुवार रात एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें हेलमेट ही बाइक सवार की मौत का कारण बन गया। मामला राजस्थान में जयपुर का है जहां एक दुर्घटना में एक युवक की जान इसलिए चली गई क्योंकि उसका हेलमेट नहीं खुल पाया। जानकारी के अनुसार यहां गुरुवार रात जेएलएन मार्ग पर सवार होकर रोहित सिंह नाम का युवक ओटीएस की तरफ जा रहा था।
तभी सामने आई बाइक को बचाने के चक्कर में वो दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे के वक्त रोहित ने 50 हजार की कीमत वाला हेलमेट पहना हुआ था लेकिन इसके बावजूद उसे चोट आ गई। घायल रोहित को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसका इतना महंगा हेलमेट किसी से नहीं खुला और रोहित की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रोहित की बाइक की रफ्तार ज्यादा थी और इसी के कारण उसकी बाइक संभल नहीं पाई।