जल्द स्वास्थ्य व्यवस्था में होगा सुधारः मुख्यमंत्री

शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए नैनीताल पहुंचे. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल कॉलेज की खराब हालत और पहाड़ों में डॉक्टरों की कमी के सवाल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने 173 डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी है. अगले 10 दिनों तक डॉक्टरों के इंटरव्यू कर नई नियुक्तियां भी की जा रही हैं. इसके अलावा पिछली सरकार की नाकामियों की वजह से पहाड़ छोड़ कर चले गए डॉक्टरों को भी नोटिस जारी कर दिया गया है. जल्द वह भी जॉइनिंग लेंगे, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा।

मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. राहुल गांधी को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर तंज करते हुए कहा कि राहुल के अध्यक्ष बनने पर भी पार्टी में कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में उत्साह क्यों नजर नहीं आ रहा है. इसकी वजह सब जानते हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संगठन के साथ बैठक करते हुए कहा कि जनता और सरकार के बीच में पार्टी संगठन सेतु का काम करती है. पूर्णकालिक विस्तारकों के साथ बैठक कर उन्हें जो फीडबैक मिला है, इससे संगठन की आगे की रणनीति बनाने में काफी मदद मिलेगी।