अवैध शराब का जखीरा बरामद

 

रुद्रपुर में शुक्रवार को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए कीरतपुर में एक गोदाम पर छापा मारकर अरुणाचल प्रदेश की शराब का जखीरा बरामद किया है। गोदाम में स्टॉक की गई शराब को नैनीताल, बागेश्वर और अल्मोड़ा में सप्लाई करने के लिए 20 लाख की डील की गई थी। पुलिस ने तस्करी करने वाले हरियाणा निवासी तीन युवकों के साथ ही नैनीताल के युवक को भी गिरफ्तार किया है।

     एएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया करीब 20 दिन पूर्व मुखबिर से कोतवाली पुलिस को रुद्रपुर में अरुणाचल प्रदेश ब्रांड की शराब की खेप पहुंचने की सूचना मिली थी। उन्होंने कोतवाल तुषार बोरा और एसटीएफ के कुमाऊं प्रभारी केपी टम्टा के नेतृत्व में टीम का गठन कर तस्करों की धरपकड़ में लगा दिया। बृहस्पतिवार देर शाम सूचना मिली कि कार सवार कुछ लोग अवैध शराब लेकर तेल मिल की ओर जा रहे हैं। सूचना पर कोतवाल और एसटीएफ प्रभारी ने टीम के साथ घेराबंदी कर तेल मिल के पास हरियाणा नंबर की कार (एचआर10 एक्स0251) को रोका, तलाशी लेने पर कार में रॉयल पटियाला व्हिस्की की 10 पेटी बरामद हुईं।

    टीम ने कार सवार ग्राम बिंदरौली थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा निवासी विनोद कुमार पुत्र नारायण सिंह, ग्राम बठगांव थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा निवासी जोगेंद्र सिंह पुत्र हुकुम सिंह, ग्राम बढबासणी थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा निवासी रोहित पुत्र बलराज और ग्राम खनसं थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल निवासी तेज सिंह बर्गली पुत्र रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चारों ने बताया कि उन्होंने चार दिन पूर्व ग्राम कीरतपुर में किराये पर एक मकान लेकर उसमें 440 पेटी और 900 बोतलों को स्टॉक किया है, जिन्हें वह नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भेजने वाले हैं। इस पर पुलिस ने गोदाम में छापा मारकर 6180 शराब की बोतलें कब्जे में ले लीं। खुलासे के दौरान एएसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय और सीओ स्वतंत्र कुमार भी मौजूद रहे।