हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण तीर्थ के खुले कपाट

चमोली – आज सुबह 9:00 बजे  सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड के कपाट शबद कीर्तन कर खोले गये। इसी के साथ लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के द्वार भी खोले गये।
हेमकुंड साहिब के रास्ते पर अभी भी बर्फ की मोटी परत जमी है, इसकी सफाई के लिए जोशीमठ से आर्मी की टुकड़ी को भेजा गया है, शुक्रवार को सुखमणि पाठ करके सिखों के गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए गए हैं “
जो बोले सो निहाल”  के जयकारों से गुंजायमान हई भ्यूंडार घाटी और हेमकुंड साहिब का आस्था पथ।  कल पंच प्यारों की अगुवाई में इस साल की यात्रा का पहला जत्था सेना के बैंड की मधुर धुनाें के बीच गोविंदघाट गुरुद्वारे से गाेविंदधाम काे ऱवाना हुआ ।  करीब 3 हजार सिक्ख तीर्थयात्रियाें के हेंमकुंड धाम के मुख्य पडाव घांघऱिया पहुच गये थे , हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा के साथ मुख्य ट्रस्टी सरदार जनक सिंह वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के साथ ही इसबार स्थानीय जनप्रतिनिधियाैं ने श्रद्धालुओं को सरोफा भेंट कर पंच प्याराें काे  किया गाेविंद धाम रवाना। कपाट खुलने के अवसर पर हजारों की संख्या में  श्रधालु मौजूद रहे। कहा जाता है कि गुरु गोविंद सिंह पूर्व जन्म में लक्ष्मण के रूप में थे, और उन्होंने इस जगह पर तपस्या की थी आज ही लोकपाल लक्ष्मण तीर्थ के कपाट भी वेदमंत्रों के साथ खोल दिए गए हैं।  हरीश मैखुरी चमोली उत्तराखंड 9997 829 196