जो कार्य लम्बे समय से अटका पड़ा था राजेन्द्र भंडारी ने एक झटके में कर दिया। लंबे समय बाद वो दिन आ ही गया, जिसका कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को इंतजार था। मंगलवार को गोपेश्वर में पार्टी संगठन की ओर से आयोजित होने वाली जनाक्रोश रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह मंच साझा करेंगे। अब तक हरीश रावत और पार्टी संगठन एक-दूसरे के कार्यक्रमों से परहेज करते नजर आये हैं। रैली का आयोजन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी की पहल पर किया जा रहा है। रैली को ऐतिहासिक बनाये जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
मई 2017 में कांग्रेस हाईकमान ने चकराता के विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रीतम सिंह को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया था। प्रीतम के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी संगठन से दूरी बनानी शुरू कर दी, जिससे इन दोनों नेताओं के बीच रार शुरू हो गई। नौबत यहां तक पहुंच गई कि हरीश पार्टी संगठन के समानान्तर ही अपने कार्यक्रम आयोजित करने लगे। इस दौरान हरीश ने न सिर्फ धार्मिक स्थलों में भजन-कीर्तन बल्कि जगह-जगह अपने समर्थक कांग्रेसियों की बैठकों तक का आयोजन किया। लेकिन प्रदेश स्तर पर पार्टी संगठन की ओर से देहरादून में आयोजित की गई जागरूकता बाइक रैली में हरीश ने शिरकत नहीं है। हल्द्वानी में आईएसबीटी के निर्माण की मांग को लेकर इंदिरा हृदयेश की अगुवाई में आयोजित प्रदर्शन में भी वह नहीं पहुंचे। देहरादून में आयोजित जागरूकता बाइक रैली में निमंत्रण को लेकर हरीश और प्रीतम के बीच खासी रार हुई जो लंबी खींची। हरीश ने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें इस रैली में आमंत्रित नहीं किया। दूसरी ओर प्रीतम समर्थकों की ओर से साक्ष्य तक दिये गये कि हरीश को रैली में बुलाया गया था। दोनों पक्षों के बीच की यह तकरार सोशल मीडिया में भी देखने को मिली। पिछले दस महीने के दौरान हरीश और प्रीतम कुछ निजी कार्यक्रमों में तो साथ नजर आये लेकिन कांग्रेस संगठन के कार्यक्रमों से हरीश नदारद रहे। अब आगामी 3 अप्रैल को सीमांत जिला चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में राज्य सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ये कांग्रेसी दोनों दिग्गज मंच साझा करते नजर आयेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी है कि वह आगामी 3 अप्रैल को गोपेश्वर में आयोजित होने वाली जनाक्रोश रैली में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा है कि वह रैली में भाग लेने के लिये उत्साहित हैं
इधर राजेन्द्र भंडारी की ताबड़तोड़ रैलियों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा है ।