युवती ने अलकनंदा नदी में लगाई छलांग, युवाओं में कम होते धैर्य के कारण जानना आवश्यक है

युवाओं में संयम और धैर्य कम हो रहा है, यह चिंता का विषय है। कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत जुयालगढ़ के समीप राजस्व क्षेत्र के गांव की एक युवती ने मंगलवार देर सायं को बगवान झूला पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। राजस्व पुलिस को भी इस घटना की सूचना बुधवार सुबह को मिली। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस की ओर से घटनास्थल का जायजा लेकर युवती की ढूंढ खोज की गई, लेकिन नदी का जल स्तर बढ़ने से कोई सफलता हाथ नहीं लगी। राजस्व उपनिरीक्षक चंदन सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में परिजनों की ओर से भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। नदी में छलांग लगाने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। युवती की उम्र 21 वर्ष के करीब बताई जा रही है। इन दिनों खेतों में रोपाई का कार्य चल रहा है,युवती भी परिवार जनों के साथ रोपाई का कार्य कर रही थी, किस बात पर अनबन होने के छलांग लगाई पता नहीं चल पाया, इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और राजस्व टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। बताया गया कि गोताखोर युवती का पता लगा रहे हैं। पिछले वर्ष भी एक युवती के द्वारा रूद्रप्रयाग कोटेश्वर के समीप छलांग लगाने का मामला सामने आया था। युवाओं में कम होते धैर्य के कारण जानना आवश्यक है