हथियारों के जखीरे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

पटना एसटीएफ टीम ने मुंगेर जिले में अंतर्राष्ट्रीय हथियार की सप्लाई करने वाले चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं। अवैध हथियार तस्‍करी के एक बडे गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड करते हुए मोबाइल सर्व‍िलांस के आधार पर चंडिका स्‍थान निवासी संजीव साह को गिरफ़तार किया।  संजीव से जब पूछताछ शुरु हुई, तो हथ‍ियार तस्‍करी के अंतरराष्‍ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ।

इसके बाद एसटीएफ की टीम ने सोमवार को सनोज यादव को उसके घर शंकरपुर से उठा लिया। पूछताछ के आधार पर मंगलवार की सुबह चंडिका स्‍थान में जमीन के नीछे छिपा कर रखे गए हथियारों का जखिरा बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस एक 47, इंसास, पिस्‍टल, रायफल, मशीनगन   का मैगजीन, डेढ हजार राउंड से अधिक कारतूस आद‍ि बरामद किए गए।

इस दौरान पुलिस ने कासिमबाजार थाना क्षेत्र के रमन शर्मा को भी गिरफ़तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि हथ‍ियार तस्‍कर नक्‍सलियों के साथ ही साथ आइएसआइएस जैसे आतंकी संगठन को भी हथ‍ियार और कारतूस की आपूर्ति करते थे। एसटीएफ  की टीम मिले इनपुट  के आधार पर बीते एक माह से हथ‍ियार तस्‍करों के गतिविधि पर नजर रखे हुए थी। बताते चलें क‍ि हथियार तस्‍करी से अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में इडी पहले ही सनोज यादव की संपत्‍त‍ि जब्‍त कर चुकी है। गिरफ्तार तस्करों के संबंध नक्सली एवं आतंकी से भी होने के सबूत मिले हैं।