शराब तस्करों ने पुलिस को दौड़ा कर पीटा, थानेदार को जिंदा जलाने की कोशिश

सोमवार की दोपहर मुजफ्फरपुर/मनियारी सिटी के एक गांव में शराब के अड्डे पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर शराब तस्करों और गांव के लोगों ने हमला कर दिया। थानेदार मिहिर कुमार को पुलिस की जीप के साथ केरोसिन छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। किसी तरह ड्राइवर गाड़ी लेकर भागा, तो उनकी जान बची। इससे पहले गांव के लोगों और तस्करों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी की और डेढ़ किलोमीटर तक दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा। जान बचाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने फायरिंग से इनकार किया है।

पुलिस से रायफल और पिस्टल छीनने की भी कोशिश की गई। बड़ी मुश्किल से जवानों ने हथियार बचाया। हमले में थानेदार समेत 10 पुलिस कर्मी घायल हो गए। छापेमारी के दौरान ही कम्यूनिटी भवन के पास नशे में धुत एक युवक को पुलिस ने पकड़ा तो युवक पुलिस से भिड़ गया। इस पर एक जवान ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गांववाले भड़क गए। बताया जा रहा है कि सामुदायिक भवन के पीछे झाड़ी और पानी से भरे गड्ढे में काफी मात्रा में शराब छिपाए जाने की सूचना थी। इसी सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी के लिए गांव में पहुंची थी।

मनियारी और सदर थाने के करीब डेढ़ दर्जन पुलिस अधिकारी व जवान छापेमारी के लिए पहुंचे थे। पुलिस टीम अलग-अलग टोली में बंटकर सामुदायिक भवन के पीछे इकड़ी की झाड़ी और खेत व गड्ढे में शराब की तलाश कर रही थी। इसी दौरान सड़क पर खड़ी गाड़ियों के पास से नशे में धराए युवक को छुड़ाने के लिए क्रिकेट खेल रहे गांव के लड़के और गांव के लोग पुलिस से भिड़ गए। रोड़ेबाजी होने लगी। पुलिस जीप में आग लगाने का प्रयास हुआ तो रोड़ेबाजी के बीच से चालक गाड़ी लेकर भाग निकले। हमलोग फंस गए। बड़ा बाबू और हमको गांव के लोगों ने भागने के दौरान पकड़ लिया। बांस की लाठी और फट्ठा से सारे लोग पटककर मारने लगे। चारों तरफ से जुटे गांव के लोग पुलिस अधिकारियों को मार रहे थे। 250 से अधिक लोगों ने हमला किया था। किसी तरह जान बचाकर मेन रोड तक पहुंचा।

सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पुराने शराब तस्कर कन्हाई राय के अड्डे पर शराब की सूचना पर छापेमारी की गई थी। पुलिस के पहुंचते ही कन्हाई राय के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों ने हमला किया। हमलावरों में कई की पहचान कर ली गई है। एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी के लिए खेत में पानी भरे गड्ढे के पास पहुंची पुलिस अधिकारी और जवान पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया। पिटाई के दौरान का वीडियो भी किसी ने बनाया है। गांव के लोगों से बचने के लिए एनएच-77 तक डेढ़ किमी. खेतों से होकर जैसे-तैसे पुलिस कर्मी पैदल ही दौड़कर भागने लगे। पीछे से ग्रामीण लाठी-डंडा व रोड़ा लेकर खदेड़कर पुलिस कर्मियों की पिटाई करते रहे। हाजीपुर मेन रोड पर आने के बाद एक होटल के कमरे में छिपकर कई पुलिस कर्मियों ने जान बचाई। बताया जा रहा है कि थाने के कई जवान और जमादार 2 घंटे तक गांव में ही बंधक बने रहे। इस दौरान उनकी जमकर पिटाई की गई।