बिगब्रेकिंग : यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना, मोदी पुतिन वार्ता के बाद तिरंगा लगे भवन और वाहनों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने का मार्ग प्रशस्त

✍️हरीश मैखुरी

यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवानाहुई।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन से वार्ता के बाद व्यवस्था की गयी कि जिस बिल्डिंग पर या वाहन पर तिरंगा हो उसे रूसी सेना कोई क्षति नहीं पंहुंचायेगी और यूक्रेन से भारत वापसी में भी सहयोग करेगा। वहीं भारतीयों को निर्देश दिए गए हैं कि गाड़ियों पर भारतीय तिरंगा 🇮🇳लगाकर रोमानिया और हंगरी के चेक प्वाइंट तक पहुंच जाइए। वहां से आपको भारत ले आयेंगे। रास्ते में रूसी सेना आपके उपर हमला नहीं करेगी बल्कि आपको गंतव्य तक पहुंचाने मे मदद करेगी, भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की। ये आपके एक वोट कि ताक़त💪है। मोदी है तो मुमकिन है।

सीरिया से निकाल लाये, वुहान से निकाल लाये, पाकिस्तान से अभिनन्दन को निकाल लाये, अफगानिस्तान से निकाल लाये और अब यूक्रेन से निकाल रहे हैं। और ये जो “INDIAN STUDENTS ON BOARD” लिखा पर्चा जो बस के सीसे पर लगा है ये मात्र पर्चा नहीं बल्कि NOC है कि सामने कोई आये तो दूर से ही पढ़ ले।

समूचे संसार में भौकाल है अपने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  का, बहुत दम है  चाय वाले में, तिरंगा को बना दिया सुरक्षा कवच 🇮🇳🇮🇳जय हिंद🇮🇳🇮🇳🇮🇳

यूक्रेन मे ढेरों भारतीय फंसे हैं, उनके साथ सबकी सहानुभूति है। लेकिन 

पर यह क्लैसिक इग्ज़ैम्पल है कैसे हम भारतीय समय से चेतते नहीं, वार्निंगस इग्नोर करते हैं और फिर अंत मे अकस्मात जाग्रत हो चाहते हैं सरकार आकर हमें बचा ले अभी तुरंत।

वैसे आपको उत्कंठा होगी, बाकी देश कैसे हैंडल कर रहे हैं। अमेरिका ने महीने भर पहले अपने नागरिकों को वार्निंग इशू की थे कि युद्ध हो सकता है यूक्रेन से निकल लो – जाहिर सी बात है गए अपने खर्च पर हो तो आओगे भी अपने ही खर्च पर। दस बारह दिन पूर्व अमेरिका ने अपने मिलिटरी जहाज भेज अपने दूतावास कर्मी आदि भी बुलवा लिए। मे बी एकाध प्रतिशत अमेरिकन हम लोगों जैसी जींस वाले होंगे जो अभी तक नहीं गए। उनका क्या। कुछ नहीं। अमेरिका ने बोल दिया कि तुम जानो तुम्हारा काम जाने। सरकार कोई ईवैक्यवैशन फिलहाल नहीं करेगी। आगे होगा यह कि दूतावास इन नागरिकों के संपर्क मे रहेगा। अगल बगल के देशों से कहीं न कहीं कोई न कोई प्राइवेट प्लैन उड़ रहा होगा, जिसकी सूचना इन्हें दे दी जाएगी – जाहिर बात है एक का टिकट सौ का मिलेगा। पैसा खर्च करो, न हो तो लोन दे दिया जाएगा, प्राइवेट हवाई जहाज से आ जाओ, जिंदगी भर लोन चुकता करना। सबसे अंत मे हो सकता है एकाध स्पेशल फ्लाइट चालू करवा दी जाएँ जिसमें सारा खर्च यात्रियों की जेब से ही जाएगा। आ जाओ वापस।

करोना काल के दौरान यूक्रेन आदि देशों मे जब कक्षाएं ऑफलाइन आरंभ हुई, तब चूंकि सामान्य फ्लाइट नहीं चल रही थीं तो वहाँ के कालेजों ने विशेष प्राइवेट प्लैन चलवाए जिससे कि छात्र यूक्रेन जा सकें। जाहिर सी बात है ज्यादा पैसा लगा पर पैसा पैरेंट्स ने ही दिया। अभी आपात काल है। जिसे जहां जैसे जीतने पैसे से मौका लगे आ जाए।

अब चूंकि फंस गए हैं, भले ही लाख गलती रही हो पर हैं अपने ही नागरिक। भारत सरकार से यह उम्मीद रहेगी कि समस्या का राजनैतिक हल निकालते हुवे इन नागरिकों को यूक्रेन से किसी दूसरे देश बाई रोड ले जाने का तरीका निकलवाए। यदि सरकार ऐसा कर लेती है तो यह सरकार की सहृदयता और तारीफ होगी।

बाकी इस प्रक्रिया मे रोड का खर्च / हवाई यात्रा का खर्च संबंधित लोगों से ही लेना चाहिए। और मुझे नहीं लगता किसी पैरेंट को इसमे कोई समस्या होगी। इस व्यक्त पैंतीस हजार के बदले साढ़े तीन लाख लग जाएँ, पर सभी यही चाहेंगे कि रास्ता निकल आए और घर वापसी हो। आगे से भी विदेश मे हों या घर से बाहर इतनी समझ अवश्य रखनी चाहिए कि ऐसी स्थितियाँ हों उससे पहले ही या तो घर वापस हो या संयंम रखना होगा। वहीं भारत का विपक्ष यूक्रेन में रह रहे भारतीयों पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा। उसने इस प्रकरण पर सीधे प्रधानमंत्री को घेरने की नीति बनायी है। 

वहीं रूस ने यूक्रेन पर सीधे हमले तेज कर दिया है। वह हर हाल में पाकिस्तान की तरह घुडकी देने वाले यूक्रेन को सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है और यूक्रेन को माफ करने की बजाय झगड़े की जड़ समाप्त करना चाहता है।

       वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नकल करते हुए कहा कि “मेरे जवानों से पहिले दुश्मन की गोली मेरे सीने में” दुनिया की सबसे मजबूत रुसी सेना के सामने काफ़ी कमजोर समझे जाने वाली यूक्रेनियन सेना के राष्ट्रपति वोलोदीमिर अपने सैनिकों के साथ बँकरों मैं खुद मोर्चा संभाले हुऐ रुसी सेना से लड़ते हुए फोटो वायरल कर रहे है