पिता ने बेटी की हत्या कर नदी में फेंकवा दी लाश

 

श्रंींदंइंक जिले के कड़ौना थाने के मकेर गांव निवासी एक व्यक्ति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर अपनी 18 वर्षीय बेटी की हत्या गला घोंटकर कर दी। इसके बाद शव लेकर दुलहिन बाजार थाने के झब्बुचक गांव पहुंचा और बालू की बोरी में बांधकर पुनपुन नदी में फेंकवा दिया। उसने बेटी की हत्या इसलिए की कि उसका किसी लड़के से अवैध संबंध था और वह 8 महीने की प्रेगनेंट थी। इसका खुलासा गुरुवार को तब हुआ जब शव फेंकने वाले और लड़की के पिता के परिचित झब्बुचक के कमलेश बिंद टुनू नट को दुलहिन बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में युवती के पिता के साथ ही कमलेश और टुनू को साथ देने वाला कईल बिंद फरार है।

कमलेश और टुनू ने पुलिस को बताया कि लड़की ने एक दिन फोन कर कहा कि वह उसकी बेटी का किसी से अवैध संबंध है और वह गर्भवती हो गई है, जिससे गांव में उसकी बदनामी हो रही है। उसे ठिकाने लगाना है। 1 दिसंबर की रात वह अपनी बेटी का शव लेकर आए और हमलोगों को एक-एक हजार देकर कहा कि इसे पुनपुन नदी में फेंक दो।

उसने कहा कि इसके बाद हमलोगों ने उसे सीमेंट की बोरी में बालू भरकर उससे उसे बांध दिया और नदी में फेंक दिया। वहीं कुछ लोगों ने यह भी बताया कि शंकर बेटी को लेकर कमलेश के गांव पहुंचा था और नाइलोन की रस्सी से गला घोंट दिया। 5 दिसंबर को पुलिस किसी ने सूचना दी कि पुनपुन नदी में लाश फेंकी गई है। इसके बाद स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढ़ निकाला। इसके बाद लोगों ने कमलेश के बारे में बताया। कमलेश से पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ।