उभरते उत्तराखंड में मीडिया की भूमिका


08 नवम्बर, 2017 देहरादून। राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय होटल शुभम में पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा ‘‘इमरजिंग उत्तराखण्ड-रोल ऑफ कम्यूनिकेशन’’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में कम्यूनिकेशन का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र रावत जी द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के क्रियान्वयन में सूचना तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने जनसंवाद और जनसहयोग के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर राज्य सरकार का विशेष ध्यान है, इसलिए हम सभी को प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम एक बेहतर उत्तराखण्ड, समृद्ध उत्तराखण्ड के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।


कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. नवीन बलूनी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में सूचना तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है। राज्य सरकार का प्रयास है कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में कैसे अधिक से अधिक संचार तंत्र का उपयेग किया जाय। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही टेलीरेडियालॉजी और टेलीमेडिसन जैसी योजनाएं शुरू करने जा रही है। इससे हमारे दूरस्थ राज्यवासियों को चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
आई.आई.टी. रूड़की के डॉ. राजकुमार भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान समय में कम्यूनिकेशन में सोशल मीडिया का सबसे अधिक प्रभाव देखने में आया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया जहां जनजागरण का कार्य कर रहा है, वहीं इसके कुछ दुष्परिणाम भी सामने देखने को मिलते है।
समाजसेवी अनूप नौटियाल ने कहा कि 17 वर्षों में उत्तराखण्ड राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपनी योजनाओं में अधिक से जनसहभागिता को शामिल करना चाहिए। योजनाओं के प्रचार-प्रसार में ऐसे माध्यमों का उपयोग अधिक किया जाय, जो आमजन में लोकप्रिय हो। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से जनजागरण करने की आवश्यकता है।
कार्यशाला का संचालन सचिव पी.आर.एस.आई. देहरादून चैप्टर अनिल सती द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव अमित पोखरियाल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर पी.आर.एस.आई. देहरादून चैप्टर के कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र भट्ट, सदस्य डी.पी.उनियाल, विकास, हेम प्रकाश, संजय सिंह आदि उपस्थित थे।
हेम प्रकाश