हिमाचल प्रदेश में कुल्लू में आनी-जलोड़ी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि परिवहन निगम की कुल्लू से बाघी पुल जाने वाली बस खणाग के पास माशनू नाला में गहरी खाई में गिर गई।
इस बस में 25 लोग सवार थे, लेकिन माशनू नाले के पास सड़क पर बंद होने के कारण सवारियां इधर -उधर की जा रही थी। सूचना के अनुसार, चालक चाय पीने चला गया और बस अचानक चलने से खाई में गिर गई। हादसा इतना भयंकर था कि में बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद आनी प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया है। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।