आज सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बीआरए बिहार विवि का परिसर बम विस्फोट व गोलीबारी से थर्रा उठा। दर्जनों की संख्या में युवकों की पहुंची भीड़ ने विवि के पीजी थ्री हॉस्टल पर बम फेंके तथा उसपर फायरिंग की। घटना के बाद भारी तनाव है। घटना के पीछे सरस्वती पूजा की चंदा वसूली को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने पीजी थ्री हॉस्टल के पास से खोखे बरामद किए हैं। घटना स्थल पर जिंदा बम भी मिले हैं। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल में लग चुकी है।
मालूम हो कि गुरुवार को चंदा विवाद में विवि के ड्यूक हॉस्टल व एमआइटी के छात्रों में मारपीट हुई थी। इसके बाद एमआइटियंस ने एमआइटी में काफी बवाल किया था। प्राचार्य कक्ष से लेकर पूरे कॉलेज में तोड़फोड़ की थी। उस घटना के बाद आज पीजी थ्री हॉस्टल को निशाना बनाए जाने से विवि में भी हंगामा की आशंका है।