दरोगा ने बदल दी पुलिस की परिभाषा

एक ऑफिसर ऐसा भी।

ये हैं उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के थाना नरेन्द्र नगर के थाना अध्यक्ष (S H O) श्री राम किशोर सकलानी, जो कि उत्तराखंड पुलिस के स्लोगन मित्रता, सेवा ,सुरक्षा के साथ साथ शिक्षा, सहयोग और समर्पण की मिशाल पेश कर रहे हैं।
यूँ तो राम किशोर सकलानी एक इंस्पेक्टर हैं किन्तु पहाड़ के युवाओं के प्रति चिंतित होने के कारण वो अपनी ड्यूटी से अतिरिक्त समय युवाओं के मार्गदर्शन एवम विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने में लगाते हैं। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है लेकिन यही सत्य है जी हां श्री राम किशोर सकलानी थाना नरेन्द्र नगर में ही क्षेत्र के आस पास के सैकड़ों छात्र छात्राओं को विगत आठ माह से निशुल्क कोचिंग एवम सारीरिक प्रशिक्षण की तैयारी भी करवा रहें हैं, छात्र छात्राओं के पठन पाठन लिए इन्होंने अपने व्यक्तिगत सम्बन्धों से व्यवस्थाएं की हैं और इतना ही नही इन युवाओं के लिए थाने के हाल में ही लाइब्रेरी खोलने की योजना है। क्षेत्र के आस पास का युवा वर्ग सकलानी जी के इस प्रयास से काफी प्रभावित है और निरन्तर इनका मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं।
राम किशोर सकलानी छात्र छात्राओं को खेल एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए प्रोत्साहित करते हैं। पुलिस महकमे के कई पेचीदा गुत्थियों को सुलझा कर उन्होंने नाम तो कमाया ही है लेकिन पहाड़ के युवाओं के प्रति उनके चिंतन के अनुरूप उनके समर्पण से सभी को सीख लेने की आवश्यकता है।

– गौरव डोभाल