डाॅ कल्पना सैनी उत्तराखंड से होंगी राज्यसभा सांसद, भारतीय जनता पार्टी ने बनाया प्रत्याशी

✍️हरीश मैखुरी

भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न राज्यों से अपने राज्यसभा प्रत्याशियों की सूचि जारी कर दी है। उत्तराखंड से डाॅ कल्पना सैनी को राज्य सभा के लिए पार्टी प्रत्याशी बनाया है, कल्पना हरिद्वार जनपद से हैं इसके पीछे मातृ शक्ति को महत्व देने की बात कही गयी है, समझा जा सकता है कि मदन कौशिक का दांव भी है और हरिद्वार में भाजपा का ग्राफ बढ़ाना भी हो सकता है। सुषमा स्वराज के बाद डॉ कल्पना उत्तराखंड से भाजपा की दूसरी महिला प्रतिनिधि होंगी जो यहां से राज्यसभा जायेंगी। कल्पना की राजनीतिक सूझबूझ और ऐप्रोच का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड से अनेक दिग्गज इस रेस में पिछड़ गये। व्यक्तिगत रूप से भी कल्पना उच्चतम शिक्षित और शिक्षा जगत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों में सक्रिय हैं। 

वैसे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए रेस में थे। लेकिन समझा जा सकता है कि शीर्ष नेतृत्व ने मातृशक्ति को प्राथमिकता दी। राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहे थे,चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी नाम भी आगे किया जा रहा था, साथ ही पैनल में जो नाम भेजे गए हैं, उनमें अनिल गोयल, कुलदीप कुमार, ज्योति प्रसाद गैरोला, केदार जोशी, कल्पना सैनी, श्यामवीर सैनी और आशा नौटियाल के नाम शामिल थे, बता दें 24 मई को चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की थी, 31 मई तक प्रत्याशियों के नामांकन होंगे 10 जून को राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा ।
breakinguttarakhand.com