डा ए पी जे अब्दुल कलाम लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2017 से सम्मानित हुई डा किरन पुरोहित:
विगत 30 वर्षों से महिला शसक्तिकरण की माशाल हाथ मे लिए हुए निरंतर महिलाओं के कल्याण के लिए समर्पित डा किरन पूरोहित जयदीप को जीवाजी थियोलोजिकल यूनिवर्सिटी चन्नई तमिलनाडू द्वारा वर्ष 2017 डा ए पी जे अब्दुल कलाम लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया
महिला उत्थान के साथ साथ जनजातीय क्षेत्र सीमांत जोशीमठ एवं जौनसार चकराता मे भी डा किरन पुरोहित जयदीप अपने जनून से वहां के लोगों की आजीविका संवर्दन के लिए कृषि बागवानी हस्त शिल्प और कुटीर उद्योगों के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उलब्ध करवाने मे भी अहम भूमिका अदा कर चुकी हे
जीवाजी थियोलोजिकल यूनिवर्सिटी चन्नई तमिलनाडू द्वारा यह अवार्ड उत्तराखंड से डा किरन पुरोहित जयदीप
आंध्रप्रदेश से डा कैंथी श्री रमूलू
मुम्बई से डा जलाल बशीर
तमिलनाडू से श्रीमती आई हिल्ड ई कैश
कोलकत्ता से डा मदन चंद्र करन
हैदराबाद से डा ए के जयप्रकाश
कर्नाटका से प्रो उन्नी गन्ना ऐथ
बंगलूरू से डा एस जोसैफ
पुणे से डा विकास
तेलंगाना से डा कोटा झांसी मुरिथाई
आसाम से डा सेमस्ऊल हक चौधरी
उतराखंड से यह अवार्ड पाने वाली पहली महिला बनी डा किरन पुरोहित जयदीप
डा किरन पुरोहित जयदीप को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु अब तक-
प्रतिभा सम्मान उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय युवा पुरुष्कार नेहरू युवा केंद्र
तीलू रोतेली पुरूष्कार उतराखंड
नाबार्ड द्वारा पुरुष्कृत
ज्वैल आफ इंडिया
नेशनल महिला गोल्ड मेडल स्टार अवार्ड
एशिया बिजनेश स्टार अवार्ड
उतराखंड श्री
पेशिफिक एक्सीलेंट अवार्ड बैंकोक
एक्सीलेंट पैसिफिक अवार्ड मारिसश
आदि बहुत से राज्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।