देहरादून से लखनऊ के बीच सीधा और सस्ता हवाई सफर शुरू हो गया है। बुधवार को लखनऊ से एयर इंडिया की सीधी फ्लाइट देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरी। आज से पहले देहरादून से लखनऊ के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं थी। इससे जहां वक्त बचेगा, वहीं किराए में भी कमी आई है। लखनऊ से बुधवार को 67 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा। इसके आधा घंटे बाद देहरादून से यात्रियों को लेकर विमान ने लखनऊ के लिए सीधी उड़ान भरी। यह फ्लाइट अब नियमित चलेगी। लखनऊ से सुबह आठ बजे चलकर विमान 9 सुबह .30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेगा। वहीं देहरादून से रोजाना सुबह 10 बजे फ्लाइट लखनऊ के लिए वापस लौटेगी। लखनऊ से देहरादून के बीच का यह सफर डेढ़ घंटे का रहेगा।