देहरादून: तीन विधानसभा सीटों की ईवीएम हुई सील

 

 

देहरादून। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जनपद देहरादून की तीन विधानसभा सीटों की ईवीएम को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। अब से यह मशीनें ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेटों की निगरानी में रहेंगी, जबकि विकासनगर विधानसभा की ईवीएम कोर्ट के आदेश के बाद पहले ही सील की जा चुकी हैं।

बता दें कि विकासनगर से कांग्रेस प्रत्याशी नवप्रभात सहित मसूरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली, राजपुर से राजकुमार व रायपुर से प्रभुलाल बहुगुणा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

इस मामले में हाई कोर्ट में विकासनगर सहित मसूरी, राजपुर व रायपुर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को सील करने के आदेश पारित किए थे। इसके लिए कोर्ट ने सीजेएम और एसीजेएम को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था। आदेशों के क्रम में इस दोनों ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेटों, एसडीएम विनीत कुमार, हरिगिरि और संबंधित क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी में तीन विधानसभा की ईवीएम को दोबारा से सील कर दिया गया।