खुलेआम बन रहा नकली घी देखकर क्राइम ब्रांच की टीम भी रह गई दंग

गुरुवार शाम एक फैक्ट्री में खुलेआम नकली घी तैयार किया जा रहा था। इस फैक्ट्री पर जब क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा तो अंदर का नजारा देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। मामला जबलपुर शहर का है। क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली घी के शक पर कसौंधन वैश्य नगर में चल रही एक फैक्ट्री पर छापा मारा। छापे की कार्रवाई शुरू होते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने फैक्ट्री से वनस्पति और पाम ऑयल के सैम्पल लिए हैं। सैम्पल को भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कसौंधन वैश्य नगर में चल रही एक फैक्ट्री में नकली घी बनाया जा रहा है। शाम 5 बजे क्राइम ब्रांच की टीम ने विजय इंडस्ट्रीज में छापा मारा। छापे के दौरान फैक्ट्री संचालक ने बताया कि वे पूजा और हवन में इस्तेमाल होने वाले घी का निर्माण करते हैं। घी की पैकिंग देखी गई तो उसमें भी अखाद्य घी लिखा हुआ था।

क्राइम ब्रांच ने मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकुंद झारिया और खाद्य अधिकारी विनोद धुर्वे को बुला लिया। जांच में पाया गया कि वनस्पति और पाम ऑयल से घी बनाया जा रहा था। मौके से वनस्पति और पाम ऑयल के सैम्पल जब्त कर लिए गए हैं। सैम्पल को जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

वर्षों से एक ही स्थान  से दूषित सामग्री बेची जा रही थी । लेकिन हैरानी की बात है कि खाद्य अधिकारी को इन स्थानों की भनक तक नहीं है। उनकी कार्रवाई का दायरा कुछ सीमित दुकान तक है। ऐसे में खुलेआम दूषित सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई और  शिकंजा न कसने से खाद्य अधिकारी की भूमिका भी संदेह के दायरे में  है।