उत्तराखंड के इन विद्यालयों में कोरोना ब्लास्ट, 82 छात्र संक्रमित

प्रतीकात्मक चित्र

तीकनैनीताल : नैनीताल में वाली-अल्मोड़ा हाईवे स्थित गंगरकोट सुयालबाड़ी के जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को 82 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौनगांव में नियत शिक्षक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बीते बुधवार और गुरुवार को 11 छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य की रिपोर्ट भी संक्रमित आई थी, जिन्हें अलग-अलग हॉस्टल में पृथक रूप से रखा गया है। इनकी देखभाल डॉक्टरों की टीम कर रही है। सीएचसी गरमपानी के कोविड सैंपल प्रभारी मदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय के 82 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित आए है। विद्यालय के 70 प्रतिशत बच्चे बुखार, खासी और नाक बंद से पीड़ित हैं।

प्रतीकात्मक चित्र

वहीं, राप्रावि सौनगांव में तैनात दूसरे शिक्षक भी कोरोना संक्रमित आए हैं। क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सकते में आ गई है। प्रशासन भी क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी बनाने को लेकर जागरूक कर रहा है। कोश्याकुटौली के एसडीएम राहुल साह का कहना है कि नवोदय विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

DM धीराज गर्ब्याल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले 450 बच्चों की सैंपलिंग के बाद 85 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। एक बार फिर बच्चों की सैंपलिंग की जाएगी। जांच परिणाम आने के बाद बच्चों को घर भेजने की व्यवस्था की जायेगी।

   मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जल्दी ही युवा वर्ग के लिए कोरोना टीका करण अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन कोरोना के प्रति सबको सजग होना चाहिए और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत ने कहा कि जुकाम बुखार बदन दर्द की शिकायतें मिलते ही कोरोना की जांच शुरुआत में ही करवानी चाहिए। ताकि आरम्भ में ही कोरोना को सीमित किया जा सके। 

उधर देश के अनेक क्षेत्रों में भी कोरोना पैर पसार रहा है। निरंतर बढ़ रहा है। बंगाल में कल शाम 7 बजे से लोकल ट्रेनें बंद रहेगी*

*2. शादी विवाह में मात्र 50 तथा अंतिम संस्कार में 20 की अनुमति*

*3. सरकारी/गैरसरकारी ऑफिसों में 50 प्रतिशत उपस्थिति से होगा काम*

*4. कल से सभी स्कूल कॉलेज बंद*

*5. शॉपिंग मॉल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आधी क्षमता से खुलेंगे*

*6. मेट्रो परिचालन पूरे दिन लेकिन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ*

*7. रेस्तरां, होटल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जाया जा सकेगा*

*8. स्विमिंग पूल, सैलून, जिम आदि कल से बंद*