मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के ढाई लाख कॉलेज स्टूडेंट्स छात्र छात्राओं को निशुल्क बीमा योजना की सौगात दी। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से इस योजना का शुभारंभ करते हुए शहीदों की याद में बनी शौर्य दीवार का भी लोकार्पण किया है। हल्द्वानी पहुंचे सीएम ने एमबीपीजी कॉलेज में डिजीटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस, टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को लैपटॉप देने की भी घोषणा की है। राष्ट्रगान से शुरू हुए कार्यक्रम में सीएम ने कहा है कि प्रदेश में अभी भी ढाई लाख लोग बीमा सुरक्षा से बाहर हैं, जिन्हें सरकार बीमित करना चाहती है. इसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों के सुझाव भी मांगे हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश से पलायन रोकने, रोजगार के साधन खोजने सहित प्रदेश के विकास के लिए युवाओं से राय मांगी है।
वहीं कार्यक्रम में मौजूद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिह रावत ने कहा है कि बीमा योजना लागू होने से कॉलेज में शैक्षणिक माहौल मजबूत होगा. साथ ही शौर्य दीवार के कॉलेज में निर्माण होने से छात्र छात्राओ में देश भक्ति की भावना मजबूत होगी।
इसके आलावा उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा है कि प्रवक्ताओं सहित कॉलेज के स्टॉफ के लिए भी प्रदेश सरकार हर तरह के लोन उपलब्ध कराने जा रही है. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश सहित तमाम विधायक मौजूद रहे।