हल्द्वानी प्रकरण में सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।
हल्द्वानी के मलिका बगीचा स्थित मदरसे व मस्जिद पर प्रशासन के बुलडोजर एक्शन के बाद अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी और आगजनी कर दी, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल बुलाया गया है. उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी दागे।
मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ पुलिस एवं इंटेलिजेंस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की।
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश।
डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया।
गंभीर रूप से घायल कई पुलिस और पत्रकारों को अस्पताल में किया गया एडमिट
हल्द्वानी में कल सभी स्कूल रहेंगे बंद
हल्द्वानी की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए लिया फैसला
खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्र की ओर से लिया गया फैसला
कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद
सुरक्षात्मक कारण से अनिवार्य रूप से स्कूल बंद रखने के दिए निर्देश
breakinguttarakhand.com