मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी पंहुचे पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावितों का दुख-दर्द जानने कहा सरकार आपदा की घड़ी में पीड़ितों के साथ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक हरीश धामी के साथ पिथौरागढ़ के खोतिला क्षेत्र (धारचूला) में अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का सर्वेक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं पुलिस को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों को हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी।धारचूला (पिथौरागढ़) के खोतिला क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने हवाई सर्वेक्षण किया। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं पुलिस द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला में काली नदी के किनारे बने तटबंधों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सरकार हरसंभव कार्य करने के लिए तैयार है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा 6 परिवारों को चेक के माध्यम से राहत राशि मुहैया कराई गई। जिसके अंतर्गत आपदा के दौरान मृत महिला के परिवार को चार लाख रुपए की राहत राशि दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य आपदा प्रभावितों को शीघ्र ही राहत राशि उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान धारचूला विधायक हरीश धामी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।