आज का पंचाग आपका राशि फल, पितृ पक्ष के वैज्ञानिक आधार से होता है धरती का वातावरण अनुकूलन, अद्भुत है तेरहवीं शदी के संत ‘ज्ञानदेव’ द्वारा रचित ‘मोक्षपटनम्’, मोबाईल एप से उत्तराखंड के सभी बड़े शहरों में घर बैठे मंगा सकते हैं गाड़ी का तेल मिलावट और घटतौली का झंझट भी नहीं, तालिबानी नौसिखियों ने अमेरिका द्वारा छोड़ा गया हेलीकाप्टर क्रेश में तीन मरे पांच घायल

औ अविश्वसनीय!!!

13 वीं सदी के कवि संत “ग्यान देव” ने “मोक्षपटनम्” नामक बच्चों का खेल बनाया । अंग्रेजों ने बाद में इसे सांप _ और _ सीढ़ी का नाम दिया और पूरे ज्ञान को धूमिल कर दिया…. मूल मोक्षपटनम के बजाय!!

मूल एक सौ वर्ग खेल बोर्ड में, 12 वां वर्ग विश्वास था, 51 st वर्ग विश्वसनीयता थी, 57 वीं वर्ग उदारता थी, 76 वीं वर्ग ज्ञान था, और 78 दसवीं वर्ग की तपस्या थी । ये वे वर्ग थे जहां सीढ़ी मिली और एक तेजी से आगे बढ़ सकता था ।

पहला वर्ग अवज्ञा के लिए था, अहंकार के लिए 44 वां वर्ग, अश्लीलता के लिए 49 वां वर्ग, चोरी के लिए दूसरा वर्ग, झूठ बोलने के लिए 58 वां वर्ग, 62 मादकता के लिए दूसरा वर्ग, कर्ज के लिए 69 वां वर्ग, क्रोध के लिए 84 वां वर्ग, लालच के लिए दूसरा वर्ग, गर्व के लिए 95 वां वर्ग, हत्या के लिए तीसरा वर्ग और वासना के लिए 99 वां वर्ग । ये वो वर्ग थे, जहां सांप अपने मुंह से खुले हुए इंतजार कर रहा था। 100 वां वर्ग निर्वाण या मोक्ष का प्रतिनिधित्व करता है। परन्तु खेल खेल में प्राप्ति किए जाने वाले इतने गहन और सुन्दरतम ज्ञान को अंग्रेजों ने अज्ञानतावश सांप सीढ़ी तक सीमित कर दिया। भारत के सभी कनवर्जन के के केन्द्र कौनवैंट आज गहन ज्ञान विज्ञान दीक्षा से विरत हो कर इनते ही सतही कार्य करते हैं जय श्रीमन् नारायण जी की सरकार 🙏✍️👌❤️

breakinguttarakhand.com

🕉️ 🙏 *ओ३म् सुप्रभातम्* 🙏 🕉️
🌷 *आपका दिन शुभ हो* 🌷
११ सितंबर, , रविवार प्रतिपदा , सन्२०२२,शक संवत १९४३, कृष्ण पक्ष, विक्रम संवत २०७९, शरद ऋतु ,

*हिंदुओं के श्राद्ध (पितृपक्ष) मनाने के पीछे बहुत महत्वपूर्ण वैज्ञानिक कारण हैं*…
*क्यों हमारे पूर्वज पितृपक्ष मे कौवों के लिए खीर बनाने को कहते थे ?*
*क्यों पीपल ओर बरगद को सनातन धर्म मे पूर्वजों की संज्ञा दी गई है..?*

*इन सब प्रश्नों का उत्तर बड़ा रोचक और वैज्ञानिक है, हम स्पष्ट कर दें कि श्राद्ध के नाम पर चल रही ढकोसलेबाजी(अनर्गल चढ़ावे, धर्म के नाम का सहारा लेकर अनायास लूट, कई अन्य अंधविश्वास) का हम बिल्कुल समर्थन नहीं करते, ना ही ऐसा कोई तर्क देते हैं कि आप यहां कौवों को तर्पण देंगे और वो वहां आपके पूर्वजों को प्राप्त होगा.. क्योंकि ये सब धर्म, शास्त्र, श्रीमद्भगवद्गीता और विज्ञान के विरुद्ध बातें मानी गई हैं, जो सेवा आप अपने माता-पिता, सास-ससुर, दादा-दादी की जीते जी कर सकते हैं वह कभी भी मृत्यु उपरांत नहीं कर पाएंगे*

*🚩 अब बात करते हैं अपनी सर्वश्रेष्ठ सनातन परंपरा की वैज्ञानिकता की*..

*आपने किस दिन पीपल और बरगद के पौधे लगाए हैं*..?
*या कभी किसी को उनका बीज बोते हुए देखा है..?*
*क्या पीपल या बरगद के बीज मिलते हैं..?*
*इसका स्पष्ट जवाब है…… “नहीं”*
*बरगद या पीपल की कलम जितनी चाहे उतनी रोपने की कोशिश करो परंतु नहीं लगेगी।*
*कारण प्रकृति/कुदरत ने इन दोनों उपयोगी वृक्षों को लगाने के लिए अलग ही व्यवस्था कर रखी है।*
*इन दोनों वृक्षों के फल कौवे खाते हैं और उनके पेट में ही बीज की प्रोसेसिंग होती है और तब जाकर बीज उगने लायक हो पाते हैं.*.
*उसके पश्चात कौवे जहां-जहां बींट करते हैं, वहां वहां पर ये दोनों वृक्ष उगते हैं।*
*पीपल जगत का एकमात्र ऐसा वृक्ष है जो round-the-clock ऑक्सीजन छोड़ता है और बरगद के औषधीय गुण अपरम्पार है।*
*देखो अगर इन दोनों वृक्षों को उगाना है तो बिना कौवे की मदद के संभव नहीं है… इसलिए कौवों को बचाना पड़ेगा*…
*और ये होगा कैसे ?*
*मादा कौआ भादो(भाद्रपद) महीने में अंडे देती है और नवजात बच्चा पैदा होता है,*
*तो इस नयी पीढ़ी के बहुपयोगी पक्षी को पौष्टिक और भरपूर आहार मिलना जरूरी है इसलिए हमारे वैज्ञानिक ऋषि-मुनियों ने*
*कौवों के नवजात बच्चों के लिए हर छत पर श्राद्ध के रूप मे पौष्टिक आहार की व्यवस्था कर दी जिससे कि कौवों के नवजात बच्चों का पालन पोषण हो जाये*….

*इसीलिए हमारा यह पर्व भी संपूर्ण वैज्ञानिक, प्रकृति अनुकूल, और हमारे महान पूर्वजों के पुण्य कर्मों को स्मरण करने के निमित्त एक बहुमूल्य आयोजन है*सभी पितरों को समर्पित 🙏
प्यार दे कर जो हमें विदा हुए संसार से,आओ उनका
स्वागत करें आज से।
वो हुए पुरखो में शामिल जो कभी थे साथ में,आज से नमन करेंगे हम मन के द्वार से
पितर चरण में नमन करें, ध्यान धरें दिन रात। कृपा दृष्टि हम पर करें,सिर पर धर दें हाथ।
ये कुटुम्ब है आपका,आपका है परिवार। आपके आशिर्वाद से,फले – फूले संसार।
भूल -चूक सब क्षमा करें,
करें महर भरपूर। सुख सम्पति से घर भरें,कष्ट करें सब दूर।
आप हमारे हृदय में,आपकी हम संतान। आपके नाम से हैं जुड़ी,मेरी हर पहचान। सभी पितरो को सादर नमन🌺 ✍️हरीश मैखुरी
🙏🙏 🙏 🙏🙏🙏🙏 

*सत्य है सनातन है *

​ 𝕝𝕝 🕉 𝕝𝕝
श्री हरिहरो
विजयतेतराम

*🌹।।सुप्रभातम्।।🌹*

🗓 आज का पञ्चाङ्ग 🗓
*◕◕◕◕◕◕◕◕⊰⧱⊱◕◕◕◕◕◕◕◕*

*रविवार, ११ सितम्बर २०२२*
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
सूर्योदय: 🌄 ०६:१२
सूर्यास्त: 🌅 ०६:२३
चन्द्रोदय: 🌝 १९:१८
चन्द्रास्त: 🌜०६:३९
अयन🌖दक्षिणायने(उत्तरगोलीय)
ऋतु: ❄️ शरद
शक सम्वत:👉१९४४ (शुभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०७९ (नल)
मास 👉 आश्विन
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 प्रतिपदा (१३:१४
से द्वितीया)
नक्षत्र 👉 पूर्वाभाद्रपद
(०८:०२ से उत्तराभाद्रपद)
योग👉शूल (१२:००से गण्ड
प्रथम करण👉कौलव(१३:१४ तक
द्वितीय करण 👉 तैतिल
(२४:२० तक)
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 सिंह
चंद्र 🌟 मीन
मंगल🌟वृष(उदित,पश्चिम,मार्गी)
बुध🌟कन्या(उदित,पश्चिम,मार्गी)
गुरु🌟मीन(उदित,पूर्व,वक्री)
शुक्र 🌟 सिंह (उदित, पूर्व)
शनि🌟मकर(उदित,पूर्व,वक्री)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४८ से १२:३८
अमृत काल 👉 २६:२४ से २७:५५
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०८:०२ से २९:५९
विजय मुहूर्त 👉 १४:१८ से १५:०८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:१५ से १८:३९
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:२८ से १९:३७
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५० से २४:३७
राहुकाल 👉 १६:५४ से १८:२८
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:१३ से १३:४७
होमाहुति 👉 चन्द्र (०८:०२ से मंगल)
दिशाशूल 👉 पश्चिम
नक्षत्र शूल 👉 दक्षिण (०८:०२ तक)
अग्निवास 👉 पाताल (१३:१४ से पृथ्वी)
चन्द्र वास 👉 उत्तर
शिववास 👉 गौरी के साथ (१३:१४ से सभा में)
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
☄चौघड़िया विचार☄
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर
३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ
७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत
३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ
७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (पान का सेवन कर यात्रा करें)
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
द्वितीय तिथि का श्राद्ध आदि।
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
आज ०८:०२ तक जन्मे शिशुओ का नाम
पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (दी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (दू,थ, झ, ञ) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
उदय-लग्न मुहूर्त
सिंह – २८:१० से ०६:२९
कन्या – ०६:२९ से ०८:४७
तुला – ०८:४७ से ११:०८
वृश्चिक – ११:०८ से १३:२७
धनु – १३:२७ से १५:३१
मकर – १५:३१ से १७:१२
कुम्भ – १७:१२ से १८:३८
मीन – १८:३८ से २०:०१
मेष – २०:०१ से २१:३५
वृषभ – २१:३५ से २३:३०
मिथुन – २३:३० से २५:४५
कर्क – २५:४५ से २८:०६
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
पञ्चक रहित मुहूर्त
अग्नि पञ्चक – ०५:५९ से ०६:२९
शुभ मुहूर्त – ०६:२९ से ०८:०२
रज पञ्चक – ०८:०२ से ०८:४७
शुभ मुहूर्त – ०८:४७ से ११:०८
चोर पञ्चक – ११:०८ से १३:१४
शुभ मुहूर्त – १३:१४ से १३:२७
रोग पञ्चक – १३:२७ से १५:३१
शुभ मुहूर्त – १५:३१ से १७:१२
मृत्यु पञ्चक – १७:१२ से १८:३८
अग्नि पञ्चक – १८:३८ से २०:०१
शुभ मुहूर्त – २०:०१ से २१:३५
मृत्यु पञ्चक – २१:३५ से २३:३०
अग्नि पञ्चक – २३:३० से २५:४५
शुभ मुहूर्त – २५:४५ से २८:०६
रज पञ्चक – २८:०६ से २९:५९
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिये हानिकर रहेगा। आज किसी ना किसी रूप में आपके विचार कार्य उल्टा ही फल देंगे। कार्य व्यवसाय से लाभ की उम्मीद अंत समय मे टूटने से मन नकारात्मक विचारों से भरेगा जल्दबाजी में कुछ अनुचित कदम भी उठा सकते है लेकिन इसका परिणाम निकट भविष्य में धन के साथ सम्मान हानि भी करा सकता है। महिलाये आज कही सुनी बातो पर घर मे कलह करेंगी बाद में स्थिति स्पष्ट होने पर पश्चाताप होगा। आज जल्दी से किसी की बातों में ना आये अन्यथा मानसिक तनाव के साथ संबंधों में दूरी बढेगी। व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दें अनैतिक गतिविधियां होने की संभावना है। स्वास्थ्य में शिथिलता रहेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आप केवल अपने मन की ही सुनेंगे घर मे यह व्यवहार अशांति करा सकता है लेकिन कार्य क्षेत्र पर इससे लाभ ही होगा। आज आपके उच्चप्रतिष्ठित लोगो से संपर्क बनेंगे सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि धनवानों जैसी रहेगी सार्वजनिक अथवा धार्मिक कार्य के लिये स्वयं के कार्यो को निरस्त कर सकते है। आध्यात्म में रुचि तो रहेगी लेकिन किसी विशेष कार्य साधने के लिए आडम्बर करेंगे। दान पुण्य भी दिखावे के लिये ही करेंगे फिर भी मान-सम्मान में बढ़ोतरी ही होगी। दैनिक कार्य मे थोड़ा विघ्न आने पर भी धन की आमद संतोषजनक रहेगी। मौसमी बीमारी के कारण सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप अपने मन की इच्छा पूर्ति को सर्वोपरी रखेंगे इसके लिये किसी बंधन अथवा प्रतिबंध का भी विरोध करने से पीछे नही हटेंगे परिजनों से कहासुनी होना संभव है। कार्य व्यवसाय में आज व्यस्तता अधिक रहेगी परन्तु इसका उचित लाभ शीघ्र मिलने से संतोष रहेगा। धन संबंधित उलझने दिन के आरंभिक भाग में कार्यो में व्यवधान डालेंगी लेकिन धीरे-धीरे स्थिति पक्ष में हो जाएगी। किसी को ना चाहकर भी आर्थिक अथवा अन्य प्रकार से मदद करनी पड़ेगी भविष्य के लिये यह लाभदायक ही रहेगा। परिवार में धार्मिक कार्य सम्पन्न होंगे लेकिन आपका मन कही और ही भटकेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आप निश्चिन्त होकर अपने कार्यो को करेंगे धार्मिक कार्यो में आस्था बढ़ेगी पूजा-पाठ के लिए समय निकाल लेंगे मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे विरोधियों की बातों की अनदेखी करेंगे। कार्य व्यवसाय से भी काफी उम्मीदें रहेंगी लेकिन आशानुकूल लाभ पाने के लिये कई बाधाओं का सामना करना पडेगा धन लाभ अवश्य होगा लेकिन अल्प मात्रा में रुक रुक कर ही। पूर्व में कई गई किसी भूल से शिक्षा मिलेगी आज वही प्रसंग दोबारा घटने पर अनुभव से बच निकलेंगे। सहकर्मी उद्दंड व्यवहार करेंगे इससे कुछ समय के लिये परेशानी होगी। खासी बुखार की समस्या से परेशानी हो सकती है। बुजुर्गो की बात ध्यान से सुने लाभ दिलायेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज दिन के आरंभिक भाग में किसी कार्य को करने की जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है आज धैर्य से सोच विचार कर काम करने पर ही व्यवसाय अथवा अन्य कार्यो से लाभ पाया जा सकेगा। सेहत में दिनभर उतार चढ़ाव लगा रहने से कार्य करने में उत्साह नही दिखाएंगे। आज आपको लाभ के अवसर भी मिलेंगे परन्तु ज्यादा पाने की लालसा के कारण हाथ से निकल सकते है। आज कम से संतोष करें अन्यथा खर्च चलाना भारी पड़ेगा। नौकरी वालो की अधिकारी वर्ग से कहासुनी होगी गुस्से में आकर कोई कदम ना उठाये बाद में पछताना पड़ेगा। परिजन की उम्मीद के विपरीत कार्य करने पर बहस हो सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन शुभ संयोग बन रहे है प्रातः काल मे कुछ समय के लिये धन अथवा अन्य कारणों से मानसिक बेचैनी रहेगी लेकिन मध्यान तक इनका समाधान होने से शांति मिलेगी। काम-धंधा आज अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर चलेगा प्रतिस्पर्धियों पर विजय पाएंगे। मध्यान के बाद जिस भी कार्य को करेंगे वह थोड़ी बहुत मेहनत के बाद सफल होगा। धन की आमद संध्या तक संतोषजनक हो जाएगी। पारिवारिक वातावरण शांत रहेगा। महिलाये शारीरिक रूप से कमजोरी अनुभव करेंगी फिर भी इससे दैनिक कार्य बाधित नही होंगे। धर्म कर्म में आस्था रहेगी लेकिन आज पूरा समय नही दे पाएंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन वृद्धिकारक योग बन रहे है। शारीरिक रूप से चुस्त रहने का लाभ कार्य क्षेत्र पर मिलेगा। जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उससे कुछ ना कुछ लाभ ही होगा। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा भी अधिक रहेगी फिर भी आपके लाभ को कोई नही रोक सकेगा। धन की आमद समय पर और आवश्यकता से अधिक ही होगी फिर भी आर्थिक मामलों में आज स्पष्टता रखना आवश्यक है भूल होने अथवा उधारी के कारण विवाद की संभावना है। मित्र रिश्तेदारी में जाने के प्रसंग बनेंगे। परिवार में सुख सुविधा की वृद्धि के विचार बनेंगे निकट भविष्य में इनपर खर्च भी होगा। कुछ समय के लिये वैचारिक मतभेद होंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप अपने बुद्धिबल से धन के साथ सम्मान भी पाएंगे। सामाजिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र पर आपके विचार पसंद किए जाएंगे आपकी बातों को अन्य लोगो से ज्यादा महत्त्व मिलेगा इस कारण आज आपके शत्रुपक्ष में वृद्धि भी सम्भव है। आर्थिक रूप से दिन सामान्य ही रहेगा मेहनत की तुलना में लाभ कम होने से निराशा होगी फिर भी कामचलाऊ धन किसी ना किसी साधन से मिल ही जायेगा। घर का वातावरण मंगलमय रहेगा पूजा पाठ एवं अन्य धार्मिक कार्य सम्पन्न होने से मानसिक बल मिलेगा। किसी परिजन से कलह हो सकती है धर्य से काम लें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप अपनी ही गलतियों से लोगो के अपशब्द सुनेंगे फिर भी व्यवहार में बदलाव नही आने से मामला हाथापाई तक पहुच सकता है। वाणी और व्यवहार में नरमी रखना आज अति आवश्यक है अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। आज आपकी जल्दी से किसी से नही बनेंगी घर का शांत वातावरण भी आपके कारण खराब होगा। कार्य क्षेत्र पर धन अथवा अन्य लेन-देन संबंधित मामूली बात पर झगड़ा करने पर उतारू होंगे फलस्वरूप प्रतिष्ठा खराब होगी। आर्थिक रूप से दिन ठीक है फिर भी आपके व्यवहार से कुछ ना कुछ कमी अवश्य आएगी। मौन रहने का प्रयास करें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन धन लाभ वाला है लेकिन सेहत में थोड़ी नरमी रहने से लापरवाहि करेंगे परिणामस्वरूप उचित लाभ से वंचित रह सकते है। स्वभाव में परोपकार की भावना रहेगी लेकिन स्वार्थ सिद्धि भी रहेगी अपने मतलब के काम के लिये ना नही कहेंगे बेकार के कामो में रुचि नही लेंगे। कार्य व्यवसाय में लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु जोड़ तोड़ की नीति के चलते सीमित लाभ से संतोष करना पडेगा। संध्या का समय दिन की अपेक्षा बेहतर रहेगा बाहर घूमने के प्रसंग बनेंगे मन हल्का रहेगा परिजन भी आवश्यकता पूर्ति होने पर प्रसन्न रहेंगे। स्वास्थ्य रात्रि के समय प्रतिकूल होगा सतर्क रहें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिये मिला जुला रहेगा। दिनचार्य आज व्यवस्थित रहेगी अधिकांश कार्य समय पर पूर्ण कर लेंगे धन की आमद भी निश्चित समय पर हो जाएगी लेकिन अचानक खर्च आने से हाथ से निकल जाने पर स्वयं को ठगा सा अनुभव करेंगे। कार्य क्षेत्र पर किसी से आर्थिक विषयो को लेकर बहस होने की सम्भवना है विवेक से काम ले अन्यथा धन डूब भी सकता है। नौकरी वाले लोग अधिकारी वर्ग से किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे बेमन से कार्य करने पर विलम्ब होगा काम मे सफाई भी नही रहेगी। परिजन आपसे मतलब का व्यवहार रखेंगे इच्छा पूर्ति के लिए जिद पर अडेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन स्थिति हर प्रकार से आपके पकड़ में रहेगी। कार्य क्षेत्र हो या घर किसी को भी नाराज होने का अवसर नही देंगे नाराज लोगो को भी अपने मजाकिया अंदाज से हंसने पर मजबूर करेंगे। आर्थिके दृष्टिकोण से दिन थोड़ा उतारचढ़ाव वाला रहेगा फिर भी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति लायक धन आसानी से प्राप्त हो जाएगा। व्यवसायी वर्ग मध्यान के समय किसी योजना के पूर्ण होने से धन लाभ को लेकर उत्साहित रहेंगे लेकिन बाद में इसमे विलम्ब होने से क्रोध आएगा। पारिवारिक वातावरण में थोड़ी बहुत खटास बनी रहेगी फिर भी स्वार्थ साधने के लिये व्यवहारिकता बनाये रखेंगे।
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

 देहरादून 10 सितम्बर 2022: भारत के प्रमुख डोर स्टेप फ्यूल डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर, द फ्यूल डिलीवरी ने उत्तराखंड में एक युवा और उभरती हुई  फ्यूलएंट फर्म, फ्यूलकैब के साथ साझेदारी में परिचालन शुरू किया।

फ्यूल डिलीवरी ने उत्तराखंड में किया अपना विस्तार ।  
देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और पंतनगर के लोग अब अपने घर पर ही इस मोबाइल एप्प से गाड़ी का ईधन (फ्यूल ) मंगवा सकते हैं।  

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बैंगलोर और जयपुर में अपने सुन्दर परिचालन परिणाम देने के बाद, द फ्यूल डिलीवरी उत्तराखंड के कई शहरों में अपने सराहनीय ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे फ्यूल डिलीवरी विस्तार योजनाओं के लिए एक प्रमुख मील के पत्थर के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि कंपनी देश भर में रणनीतिक पैठ बना रही है। इस सहयोग के साथ, द फ्यूल डिलीवरी देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, पंतनगर के शहरों में अपनी अत्याधुनिक लॉजिस्टिक क्षमताओं को लाने की कोशिश करेगी। यहां से आगे देखते हुए फर्म का लक्ष्य उद्योग में स्थायी परिवर्तन लाना और इन शहरों में ईंधन की चोरी और मिलावट को खत्म करना है। यह पार्टनरशिप, फर्म को पारदर्शी और सुविधाजनक डिलीवरी सप्लाई चैन के साथ कमर्शियल और व्यक्तिगत दोनों ग्राहकों को सुरक्षित ईंधन प्रबंधन क्षमता प्रदान करने की अनुमति देगी।

लॉन्च पर बोलते हुए, द फ्यूल डिलीवरी के संस्थापक और सीईओ रक्षित माथुर ने कहा, “ जैसा कि हमने पूरे उत्तराखंड में परिचालन शुरू किया है, हम फ्यूलकैब के साथ साझेदारी करके खुश हैं। हमारे संयुक्त सहयोग के साथ, द फ्यूल डिलीवरी उन शहरों में ग्राहकों को सेवा प्रदान करने में फ्यूलकैब की सुविधा
प्रदान करेगी जहां द फ्यूल डिलीवरी ने संचालन स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त, फ्यूलकैब हमारे विश्वसनीय डिलीवरी पार्टनर्स के रूप में काम करेगा और उत्तराखंड के मार्केट में पहुंच बढ़ाने में हमारी मदद करेगा और उन दूरदराज के क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करेगा, जिन्हें इससे पहले अच्छा लॉजिस्टिक सपोर्ट नहीं मिला था। हमारा विज़न इंडस्ट्री में एक बड़ी छलांग लगाना है, क्योंकि हम अपने सहयोगियों को सुविधाजनक और सुरक्षित सेवा प्रदान करना चाहते हैं। हम अपने डेटा-संचालित एनालिटिक्स और दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बैंगलोर और जयपुर में संचालन के विशाल अनुभव का लाभ उठाने के लिए तत्पर हैं, ताकि पूरे उत्तराखंड में भी सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त हो सकें। एक इंडस्ट्री लीडर के रूप में, द फ्यूल डिलीवरी इनोवेटिव फ्यूल हैंडलिंग, स्टोरेज और डिलीवरी सलूशन प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है। फ्यूलकैब के सहयोग के साथ, हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि हमारी सभी प्रतिबद्धताओं में सुरक्षित और पारदर्शी डिलीवरी प्रक्रिया बनी रहे।“

फ्यूलकैब के सह-संस्थापक और सीईओ मोहम्मद साजिद ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “ द फ्यूल कैब के साथ हमारी साझेदारी मशीनरी डाउनटाइम को कम करने और साइट पर ईंधन फ्यूलएंट फर्म, फ्यूलकैब के साथ व्यापारिक साझेदारी, द फ्यूल डिलीवरी के लिए उत्तर भारत में उनके विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। जहाँ, फ्यूल डिलीवरी व्यापक प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता लाएगा, वहीँ फ्यूलकैब अपनी मोबाइल रेफ्युलिंग सर्विस का लाभ उठाकर डिलीवरी सप्लाई चेन

और लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाने की कोशिश करेगा। भविष्य में विकास को ध्यान में रखते हुए, द फ्यूल डिलीवरी राज्य भर में उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए अपने पर्सनलाइज्ड सलूशन लाने पर विचार करेगी। उनकी विश्वसनीय कार्यप्रणाली कास्ट एफिसियेंट फ्यूल मैनेजमेंट सर्विस प्रदान करने में बेहतरीन साबित हुई है। असंख्य उद्योगों में समर्पित ग्राहकों के साथ, द फ्यूल डिलीवरी अपने गुणवत्ता- संचालित और वितरण-केंद्रित बिजनस संचालन के साथ एक अग्रणी खिलाड़ी बनने के लिए तैयार है।

द फ्यूल डिलीवरी के बारे में:

एक आत्मानिर्भर भारत बनाने के विजन के तहत लॉन्च किया गया, 'द फ्यूल डिलीवरी' श्री रक्षित माथुर के अग्रणी नेतृत्व में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अपनी स्थापना के बाद से, फर्म ने 1 मिलियन अमरीकी डालर के लिए सीड फंडिंग जुटाई, सीरीज-ए फंडिंग हासिल की और एक असाधारण विकास

देखा, जिसने फर्म को रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, एविएशन, रिटेल सेक्टर के प्रमुख खिलाड़ियों के साथ साझेदारी करते हुए देखा। 'द फ्यूल डिलीवरी' को 2021 में प्रॉमिसिंग स्टार्ट-अप के लिए "इंडियन अचीवर्स' अवार्ड से सम्मानित किया गया और श्री रक्षित माथुर को भारत ज्योति अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।

द फ्यूल डिलीवरी (TFD) ईंधन की आवश्यकता को कुशलतापूर्वक, लागत प्रभावी और सबसे महत्वपूर्ण, सुरक्षित रूप से प्रबंधित करने के मुद्दे को बड़े पैमाने पर हल करने का एक प्रयास है। हम पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG) द्वारा निर्धारित और PESO (पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन) द्वारा लाइसेंस प्राप्त तरीके से उपयोगकर्ताओं को डीजल वितरित करते हैं। एक ऐप की मदद से, उपयोगकर्ता डिलीवरी तक ऑर्डर को प्रबंधित और ट्रैक करने में सक्षम होते हैं। इसके अलावा, ऐप ग्राहक के उपयोग को ट्रैक करता है, आवश्यकता की निगरानी और तनाव मुक्त होने के लिए

अंतिम उपयोगकर्ता को समय पर और आवर्ती सूचनाएं देता है। संपर्क व्यवस्था निम्नवत है 

Shivraj Singh

Enable Connect Consulting

1st Floor, Prem Complex

27, Araghar, Haridwar Road

Dehradun(Uttarakhand) 248001

Tel: +91 135 2674096

काबुल-अमेरिकी सेना के छोड़े गए हेलीकॉप्टरों को उड़ाने की कोशिश करना तालिबान के नौसिखिए पायलटों को तब भारी पड़ गया, जब एक क्रैश में तीन लोगों की मृत्यु हो गई। ये लोग अमेरिका के देश छोड़ने के बाद लावारिस पड़े ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर को उड़ाना सीखने की कोशिश कर रहे थे। इस क्रैश में 5 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। न्यूज एजेंसी रायटर्स की एक खबर के अनुसार अफगानिस्तान की  राजधानी काबुल में तालिबान के प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई। तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को इसके बारे में जानकारी दी है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खोराजमी ने कहा कि एक अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से प्रशिक्षण चल रहा था। ये हेलीकॉप्टर राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के परिसर के अंदर एक तकनीकी समस्या के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके कारण पांच लोग घायल भी हो गए। करीब एक साल पहले तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद अमेरिका के बने कुछ विमानों को अपने नियंत्रण में ले लिया था। यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने चालू हालत में हैं। अमेरिकी सेना ने देश छोड़ने से पहले कुछ सैनिक साजो-सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया था और बड़े पैमाने पर सैनिक सामान जानबूझकर आतंकवादियों के लिए छोड़ दिया था इनमें से अफगान की तालिबान आतंकी सेना ने कुछ हेलीकॉप्टरों को मध्य एशियाई देशों में भेज दिया था।