मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी पंहुचे दिल्ली, मुख्यमंत्री धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में माननीय न्यायालय से फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का किया अनुरोध

 मुख्यमंत्री ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन श्री जी.किशन रेड्डी से भेंट कर “मिनी प्रसाद योजना” व “स्वदेश दर्शन 2.0” के अन्तर्गत विभिन्न प्रस्तावों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मिनी प्रसाद योजना के प्रथम चरण में 07 प्रस्तावों पर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति देने का अनुरोध किया।
स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, गुंजी, दत्तु तथा मुनस्यारी, जनपद चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत तथा चुखा, जनपद उत्तरकाशी के जादौंग और जनपद पौड़ी गढ़वाल में कण्वआश्रम की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र दिल्ली पंहुचे हैं। इसके राजनीतिक अर्थ भी लगाये जा रहे हैं।  

सीएम धामी ने माननीय अदालत से फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का अनुरोध किया

अकिंता जघन्य हत्याकांड प्रकरण में राजस्व उपनिरीक्षक निलम्बित, जांच एसडीएम लैंसडौन को सौंपी, के पिता बोले, सीएम धामी ने दिया आश्वासन, मेरी बेटी के साथ न्याय होगा 

अंकिता के पिता ने सीएम से दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की उठाई मांग-पुलिस-प्रशासन से मिल रहा पूरा सहयोग, एसआईटी गठित होने पर भी जताई संतुष्टि

बता दें कि देवभूमि को दहला देने वाले अंकिता भंडारी मर्डर केस में अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने पूरे मामले में सरकार व प्रशासन द्वारा अब तक कि गई कार्रवाई पर संतुष्टि व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात हुई है जिसमें उन्होंने पूरा आश्वासन दिया है कि उनकी बेटी के साथ न्याय होगा। 

यमकेश्वर अंतर्गत वनान्तरा रिसोर्ट में कार्यरत रही अंकिता भंडारी की इसी रिसोर्ट के संचालक व उसके सहयोगियों ने हत्या कर दी थी। इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहद गंभीरता से लिया। यही वजह रही कि आरोपियों को दबोचने और शव बरामद कराने में बगैर देर किए कार्रवाई की गई। यहां तक कि सभी साक्ष्यों आदि को मौके से जुटाया गया। वहीं, आईपीएस पी रेणुका की अगवाई में एक एसआईटी बनाई गई है जिसने अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले में पटवारी वीरेंद्र प्रताप की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर आज उसे भी सस्पेंड कर दिया गया है। 

वहीं, अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी का भी आज एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अब तक कि गयी कार्रवाई पर संतुष्ट नजर आ रहे हैं। वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से फोन पर बात दोषियों को फांसी की सजा दिलवाए जाने की मांग की है। साथ ही पुलिस एवं प्रशासन पर पूरे मामले में पूर्ण सहयोग मिलने की भी बात कही है। उन्होंने मामले में sit गठित किये जाने पर भी कहा कि वह इससे पूरी तरह सहमत हैं।

कब-क्या हुआ

-18 सितंबर को अंकिता भंडारी लापता हुई, पिता ने खोज शुरू की, सोशल मीडिया में मामला उठने लगा 

-20 सितंबर को राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज किया 

-22 सितंबर को सिविल पुलिस को जांच मिली,मुकदमा दर्ज हुआ जांच शुरू हुई, आरोपी पकड़े गए , आरोपियों ने घटना की जानकारी दी

-23 सितंबर को पुलिस ने अंकिता को चीला नहर में तलाशना शुरू किया, सीएम पुष्कर धामी ने ठोस कारवाई के निर्देश दिए

-24 सितंबर को सुबह चीला बैराज से अंकिता का शव मिला, एम्स में पोस्टमार्टम शुरू हुआ,5 घंटे से ज्यादा वक्त लगा

-25 सितंबर को श्रीनगर के अलकनंदा घाट पर अंकिता का अंतिम संस्कार हुआ।

-27 सितंबर को पटवारी वीरेंद्र प्रताप को जिलाधिकारी ने किया सस्पेंड#अंकिताभंडारी की दर्दनाक हत्या को अपनी राजनैतिक खीज मिटाने अथवा अपनी राजनीति चमकाने का एक सुलभ और सस्ता माध्यम न बनायें…. अगर आप सच में इस मुद्दे के प्रति संवेदनशील हैं तो आपके विचारों अथवा आपके वक्तव्यों में भी वो संवेदनशीलता और चिंता दिखाई देनी चाहिये…. सोशल मीडिया में इस मुद्दे पर हो रही टीका-टिप्पणीयों से अभी तक यही लग रहा है….आप मुद्दे के प्रति कम और राजनीति के प्रति ज्यादा चिंतित दिखाई दे रहे हैं….इस घटना को अगर तेरा-मेरा वाला रंग-रूप देने की कोशिश करोगे तो निश्चित रूप से आने वाले दिनों में यह विरोध कमजोर पड़ जायेगा इसलिए जो-जो भी इस जघन्य हत्याकाण्ड के पीछे है एक आम नागरिक के रूप में इसका विरोध करें लेकिन इसमें अपनी राजनीति की अवसरवादिता देख रहे हैं आप भी कहीं ना कहीं अपराधी हैं।