मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुकता किया पत्रकार धनंजय के अस्पताल का बिल।
– सूचना विभाग से मृतक पत्रकार के आश्रितो को मिलेगी मदद
दो दिन पहले युवा पत्रकार साथी धनंजय ढौंडियाल की बीमारी के चलते असमय ही निधन हो गया। पत्रकार साथी की माली हालत बहुत खराब थी। इस कारण परिजनों को उसके अस्पताल का बिल की अदायगी में भारी दिक्कत हो रही थी। किसी तरह के कुछ पैसे जुटे थे। लेकिन पत्रकार साथी अवधेश नौटियाल और सुरेंद्र डसीला के प्रयासों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धनंजय के अस्पताल के संपूर्ण बिल का भुगतान कर दिया है। साथ ही उन्होंने सूचना विभाग को निर्देशित किया है कि मृतक पत्रकार के आश्रितों को आर्थिक मदद करें। अवधेश और सुरेंद्र का यह सार्थक प्रयास सराहनीय है। पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा एक मुद्दा बनना चाहिए ताकि जनसरोकारों की पत्रकारिता को जिंदा रखा जा सके।