बंग्लादेश में भगवान विष्णु की चमत्कारी मूर्ति के आगे झुकी सरकार, कौरवों के विरूद्ध पांडवों को जगाने के लिए भगवान को भी अठारह अध्याय कहने पडे़ यही स्थिति हिन्दुओं की है, भगवान राम को अपशब्द कहने वाली महिला की गिरफ्तारी की मांग, आज का पंचाग आपका राशिफल हनुमानजी जयंती आज

बंग्लादेश में भगवान विष्णु की चमत्कारी मूर्ति के आगे झुकी सरकार, बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में दो दिन पहले धरती के नीचे से भगवान विष्णु की मूर्ति निकली थी. इस प्रतिमा को सामान्य बताते हुए प्रशासन ने ढाका के कोषागार में भिजवा दिया था, लेकिन अब 2 दिन बाद क्षेत्र में प्रलय जैसी स्थिति देखी गई है. प्रलय की स्थिति की वजह से वहि कोहराम मच गया है.

प्रथम आलो मीडिया के अनुसार दिनाजपुर के हरिनाथपुर गांव में जिस तालाब से भगवान विष्णु की प्रतिमा निकली. वहां पर पोखर सूख गए हैं और भूमि बंजर हो गई है. 600 वर्ष बाद बांग्लादेश के इस क्षेत्र में ऐसी स्थिति देखी गई है. बांग्लादेश के उच्चाधिकारी अब भूमि के बंजर होने के बारे में जानकारी निकाल रहे हैं.

 हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄आज का पञ्चाङ्ग

🌻शनिवार, १२ अप्रैल २०२५

सूर्योदय: 🌄 ०६:११

सूर्यास्त: 🌅 ०६:४५

चन्द्रोदय: 🌝 १८:१५

चन्द्रास्त: 🌜२९:४७

अयन 🌖 उत्तरायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🌳 वसंत

शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (कालयुक्त)

मास 👉 चैत्र, पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 पूर्णिमा (२९:५१ से प्रतिपदा)

नक्षत्र 👉 हस्त (१८:०८ से चित्रा)

योग 👉 व्याघात (२०:४१ से हर्षण)

प्रथम करण 👉 विष्टि (१६:३५ तक)

द्वितीय करण 👉 बव (२९:५१ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मीन, चंद्र 🌟 कन्या 

मंगल 🌟 कर्क (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 मीन (उदय, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 वृष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 मीन (अस्त, पश्चिम, वक्री)

शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मीन केतु 🌟 कन्या    

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५२ से १२:४३

अमृत काल 👉 ११:२३ से १३:११

विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१७

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:४१ से १९:०३

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:४२ से १९:४९

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५५ से २४:४०

राहुकाल 👉 ०९:०६ से १०:४२

राहुवास 👉 पूर्व

यमगण्ड 👉 १३:५४ से १५:३०

दुर्मुहूर्त 👉 ०५:५३ से ०६:४५

होमाहुति 👉 चन्द्र

दिशा शूल 👉 पूर्व

अग्निवास 👉 पृथ्वी

भद्रावास 👉 पाताल (१६:३५ तक)

चन्द्रवास 👉 दक्षिण

शिववास 👉 श्मशान में (२९:५१ से गौरी के साथ)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – काल २ – शुभ,३ – रोग ४ – उद्वेग

५ – चर ६ – लाभ७ – अमृत ८ – काल

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – लाभ २ – उद्वेग३ – शुभ ४ – अमृत

५ – चर ६ – रोग७ – काल ८ – लाभ

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (पान का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️

श्री हनुमान जन्मोत्सव, श्री सत्यनारायण पूर्णिमा व्रत, वैशाख स्नान आरम्भ आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १८:०८ तक जन्मे शिशुओ का नाम हस्त नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ण, ठ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम चित्रा नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (पे, पो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

मीन – २८:३८ से ०६:०२

मेष – ०६:०२ से ०७:३६

वृषभ – ०७:३६ से ०९:३०

मिथुन – ०९:३० से ११:४५

कर्क – ११:४५ से १४:०७

सिंह – १४:०७ से १६:२६

कन्या – १६:२६ से १८:४४

तुला – १८:४४ से २१:०५

वृश्चिक – २१:०५ से २३:२४

धनु – २३:२४ से २५:२८+

मकर – २५:२८+ से २७:०९+

कुम्भ – २७:०९+ से २८:३४+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

अग्नि पञ्चक – ०५:५३ से ०६:०२

शुभ मुहूर्त – ०६:०२ से ०७:३६

मृत्यु पञ्चक – ०७:३६ से ०९:३०

अग्नि पञ्चक – ०९:३० से ११:४५

शुभ मुहूर्त – ११:४५ से १४:०७

रज पञ्चक – १४:०७ से १६:२६

शुभ मुहूर्त – १६:२६ से १८:०८

चोर पञ्चक – १८:०८ से १८:४४

शुभ मुहूर्त – १८:४४ से २१:०५

रोग पञ्चक – २१:०५ से २३:२४

शुभ मुहूर्त – २३:२४ से २५:२८+

मृत्यु पञ्चक – २५:२८+ से २७:०९+

अग्नि पञ्चक – २७:०९+ से २८:३४+

शुभ मुहूर्त – २८:३४+ से २९:५१+

रज पञ्चक – २९:५१+ से २९:५२+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आप कार्य क्षेत्र से कुछ समय निकालकर मित्र परिवार के साथ मनोरंजन में व्यतीत करेंगे परन्तु आज दुर्व्यसनों से दूर रहना अति आवश्यक है शरीर के साथ मान हानि भी होने की संभावना है। हालांकि आज परोपकार का शुभ फल किसी न किसी रूप में मिलने की आशा है। कार्य क्षेत्र पर कम समय देने के बाद भी संतोषजनक धन लाभ हो जाएगा साथ ही अतिआत्मविश्वास की भावना भी बढ़ेगी जो कि आगे के लिए नुकसान दे सकती है। दाम्पत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा। सन्तानो की प्रगति से आत्मसंतोष होगा। सेहत आज लगभग सामान्य ही रहेगी। आकस्मिक आने वाले क्रोध से बचें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज दिन का आधा भाग व्यर्थ के कार्यो की व्यस्तता में बीतेगा लेकिन मध्यान के समय से मानसिक तनाव अनुभव करेंगे। घरेलु वातावरण पहले ही अशान्त रहेगा बाहर भी किसी से धन या अन्य विषयों को लेकर बहस हो सकती है। पर्यटन की योजना भी बिगड़ सकती है। घर के सदस्य की सेहत आकस्मिक ख़राब होने की संभावना है। आर्थिक लेन देन आज ना करें। पुराने रुके कार्य असफल होने से धन अटक सकता है। प्रेम-प्रसंगों से दूरी बनाए रखें अन्यथा मायूसी मिलेगी धन की कमी रहेने से महत्त्वपूर्ण योजनाएं लटकेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आप सुख शांति से बितायेंगे। सेहत भी सामान्य बनी रहेगी। घर में मांगलिक कार्य के कारण अथवा अन्य घरेलु कार्यो में अधिक व्यस्त रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी मध्यान बाद आशा के अनुरूप व्यवसाय होने से धन लाभ होगा। सुख सुविधा बढ़ाने के ऊपर फिजूल खर्च भी अधिक रहेंगे। घर में मेहमानों के आने से चहल-पहल रहेगी। आज किसी के ऊपर अतिविश्वास हानि भी करा सकता है। आय के नविन साधनों की प्राप्ति होगी। घर में आनंद का वातावरण रहेगा। महिलाए मनोकामना पूर्ति होने पर उत्साहित रहेंगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन मिला-जुला फल देने वाला रहेगा। आर्थिक रूप से मध्यान तक का समय ठीक रहेगा रुके कार्यो से धन की आवक होगी इसके बाद धन लाभ की अपेक्षा खर्च अधिक रहेंगे। परिवार में पैतृक संपत्ति अथवा अन्य कारणों से अहम् को लेकर टकराव हो सकता है। निजी व्यवसाय अथवा नौकरी में अतिरिक्त कार्य मिलने से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द करने पड़ेंगे। आज किसी के बीच बचाव अथवा जमानती ना बने परोपकार का भी उल्टा इल्जाम लग सकता है। संध्या का समय थकान वाला लेकिन मानसिक रूप से प्रसन्नता दायक रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा। कुछ विशेष कार्य नहीं रहने के कारण मध्यान तक आलस्य करेंगे। मध्यान बाद सेहत भी थोड़ी प्रतिकूल बनने लगेगी पिडली में अकड़न अथवा शरीर में निष्क्रियता रहने की सम्भवना है। घर में व्यर्थ के विवाद रहने से गृहस्थ से भी मन ऊबने लगेगा। आज कोई आपकी चुगली भी कर सकता है परंतु इसका आपके व्यक्तित्त्व पर असर नहीं पड़ेगा। प्रातः काल पूर्व में किये गए अनुबंधों से थोड़ा लाभ हो सकता है इसके बाद धन लाभ की इच्छा पूर्ण होने मुश्किल है। परिजनों से विचारो में मतभेद रह सकता है। आज जोखिम किसी भी कार्य मे ना लें बेहतर रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप महत्त्वपूर्ण कार्यो को भी दरकीनार करके अपनी मन पसंद गतिविधियों में दिन व्यतीत करना अधिक पसंद करेंगे। कार्य स्थल पर पहले से व्यवस्था करने से निर्धारित योजनाओं में विघ्न नहीं आ पाएंगे। किसी वरिष्ठ सामाजिक व्यक्ति से भेंट होने से भविष्य के लिए लाभ के द्वार खुलेंगे। कार्य क्षेत्र अथवा रिश्तेदारी से शुभ समाचार मिलेंगे। दोपहर के बाद के समय उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा। अपव्यय भी अधिक रहेंगे। आज वैसे तो आप धार्मिक एवं परोपकारी रहेंगे फिर भी प्रलोभन से बचें आज स्वाभाविक रूप से ही लाभदायीं दिन है। बाहर की तुलना में घर मे अधिक सुख शान्ति अनुभव होगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपको दोपहर के बाद कष्ट का सामना करना पड़ेगा इससे पहले आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें। व्यापार अथवा सामाजिक क्षेत्र में भी धोखा होने की अधिक संभावना है सतर्क रहें। कार्य क्षेत्र पर पूर्ण अनुबंध अचानक निरस्त होने से धन की समस्या खड़ी होगी। क्रोध की भावना बढ़ने से घर बाहर का वातावरण अशान्त बनेगा। किसी के बनाये षड्यंत्र में फंस सकते है। किसी भी अनैतिक गतिविधि से बचकर रहें। मित्र प्रियजनों के साथ ख़ुशी के पल अचानक गम में बदल सकते है। बेहतर रहेगा आज का दिन घर में ही ईश्वरीय आराधना में व्यतीत करें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिये आपके लिए अनुकूल रहेगा। मध्यान तक ज्यादा झंझट वाले कार्य से बचने का प्रयास करेंगे।किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए थोड़ा इन्तजार करना पदेगा परंतु मध्यान के आस-पास इसके पूर्ण होने से ख़ुशी मिलेगी। परिजनों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध जुड़ेंगे अधिक भावनाओ में बहकर सामर्थ्य से अधिक खर्च करने के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आज गूढ़ पारलौकिक रहस्यों को जानने में भी रूचि दिखाएँगे। धार्मिक क्षेत्र की लघु यात्रा हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर तालमेल की कमी देखने को मिलेगी मित्र परिचितों से बात करते समय विवेक का परिचय दें अपमान होने की संभावना है। उच्च-निम्न रक्तचाप संबंधित समस्या हो सकती है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा। घर एवं बाहर अनुकूल वातावरण मिलने से मनचाहा कार्य करने में सुविधा रहेगी आज किसी बहुप्रतीक्षित कार्य के बनने की भी सम्भवना है बस स्वभाव का सनकीपन आज ना दिखाए अन्यथा फल विपरीत हो सकते है। धार्मिक गतिविधयों में जाने से मानसिक शांति मिलेगी। विदेश से आनंद दायक समाचार मिलने की संभावना है अथवा विदेश जाने में आ रही बाधा शांत होने से राहत मिलेगी। घर में सुख के साधनो की खरीददारी पर खर्च करेंगे। आर्थिक रूप से भी आज का दिन शुभ रहेगा कार्य व्यवसाय में मध्यान तक कोटा पूरा कर लेंगे। संध्या का समय परिवार के साथ बितायेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन पिछले कल से थोड़ा बेहतर रहेगा बस मध्यान तक का समय धैर्य से बिताने का प्रयास करें वैसे तो आज व्यर्थ की बातों को अनदेखा करने का प्रयास करेंगे लेकिन बीच-बीच में वातावरण ख़राब होने से क्रोध आएगा। आर्थिक विषय भी आज खास परेशान करेंगे। भागीदारी के कार्य में हानि होने की संभावना भी है। लंबी यात्रा होने की संभावना है परंतु इससे कोई विशेष प्रयोजन सिद्ध नहीं कर पाएंगे। आज किसी सरकारी उलझन में भी फंस सकते है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। सर्जरी अथवा अन्य महंगे इलाज अधिक छान-बीन के बाद ही कराये। परिजनों से मन का भेद ना छुपाएं।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन परिवार में अप्रिय घटना घटित होने से दुख के प्रसंग बनेंगे। प्रातः काल का समय आलस्य में बीतेगा। मध्यान तक वाणी व्यवहार को संयमित रखे किसी आस-पडोसी से वर्चस्व को लेकर टकराव की स्थिति बनने की संभावना है। धैर्य से कार्य करें आज किसी ना किसी की उत्तेजक वाणी मानसिक संतुलन बिगड़ सकती है। दोपहर के बाद से राहत मिलने लगेगी बुद्धि विवेक से काम लेंगे आज परिजनों के साथ यात्रा पिकनिक पर भी खर्च करेंगे परन्तु गलतफहमी के कारण सामंजस्य बैठाना मुश्किल साबित होगा। धन लाभ आकस्मिक होगा। आध्यात्म से जुड़ेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन बेहतर रहने वाला है परंतु विदेश सम्बंधित कार्यो में व्यवधान आने अथवा विदेश स्थित जातको को आकस्मिक कष्ट देखना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर आज अधिक समय ना देने पर भी आशा से अधिक लाभ होगा। सामाजिक रूप से भी दिन अच्छा रहेगा मान बढ़ने से गर्वित अनुभव करेंगे समाज मे छवि धनी लोगो जैसी बनेगी। व्यवसाय के सिलसिले से बन रही यात्रा की योजना अचानक बदलने से घर पर समय दे पाएंगे परिजन किसी न किसी कारण से आप पर गर्व करेंगे चाहे व्यक्तिगत स्वार्थ ही हो। ख़राब पेट के कारण थोड़ा असहज रहेंगे। खान-पान में सावधानी रखें।

〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏*

*देखिए अमेरिका चीन का ट्रेड वार क्या रंग लाता है?**
**भारत उन परिस्थितियों का उपयोग अपने पक्ष में कर पाये गा या नही?**

**भारत पर टैरिफ बढ़ाए जाने पर राहुल गांधी सहित सारे कांग्रेसी किकियाने लगे थे कि मोदी जवाब नहीं दे रहे,मोदी खामोश हैं,मोदी क्यों नहीं रिएक्ट कर रहे।**

ये सब कैसे और किस तरह हुआ उसको समझने के लिए आपको हम ले चलते है सन 1988 में जब भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी नेपाल दौरे पर गए. इस दौरान उनकी पत्नी सोनिया गांधी भी उनके साथ गई.राजीव गांधी चाहते थे कि वह सपरिवार पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाएं. इसके लिए वह नेपाल के राजा बीरेंद्र बिक्रम सिंह से बात करने गए. दरअसल, पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदुओं के अलावा किसी और धर्म के लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं है. भारत के जगन्नाथ पुरी मंदिर और तिरुपति बालाजी मंदिर में भी ऐसी ही व्यवस्था है. इस वजह से राजीव गांधी नेपाल के राजा से सोनिया गांधी की मंदिर में सुरक्षित एंट्री का आश्वासन चाहते थे.

राजा बीरेंद्र बिक्रम सिंह इस मामले में राजीव गांधी की कोई मदद नहीं कर सके और इस मामले में पुजारियों को ऐसा आदेश देने में अपनी असमर्थता जताई. राजा बिक्रम सिंह की पत्नी और नेपाल की तत्कालीन महारानी ऐश्वर्या का मंदिर के प्रबंधन में काफी दखल रहता था और उन्हें भी गैर-हिंदुओं के मंदिर में प्रवेश पर आपत्ति थी.

ऐसा माना जाता है कि सोनिया गांधी के कहने से राजीव गांधी ने इस घटना को अपने अपमान के तौर पर लिया और वह मंदिर के दर्शन एवं पूजा किए बिना ही वापस लौट आए. ज्ञातव्य है कि उस समय नेपाल दुनिया का एकमात्र राष्ट्र था . कहते हैं सोनिया गांधी होटल में आई और कैकई की तरह कोप भवन में चली गई. उसी दिन राजीव और एंटोनियो माइनो उर्फ सोनिया ने कसम खाई कि वह नेपाल के साथ साथ हिन्दू धर्म को भी बर्बाद करने वाले कदम उठाएंगे.

भारत पहुंचते ही राजीव गांधी ने अचानक भारत नेपाल के बॉर्डर को बंद कर पूर्ण नाकाबंदी कर दी. उस समय नेपाल भारत को अपना परम मित्र समझता था और वह यातायात के लिए और दुनिया के दूसरी देशो से जुड़ने के लिए सिर्फ और सिर्फ भारत के सीमा का उपयोग करता था . नेपाल को अपना तेल और विदेशों से कोई भी सामान मंगवाना होता था तो वह भारत के पोर्ट का ही इस्तेमाल करता था.

भारत द्वारा अकारण नाकाबंदी के बाद समाचार पत्रों में खबर लगातार आई कि 15 दिन तक बॉर्डर सील करने के कारण नेपाल में दवाओं की भारी किल्लत हो गई. जिसके चलते सैकड़ो बच्चे इलाज और दवाओं के बिना मर गए . हजारों अन्य मरीज भी मारे गए. नेपाल में डीजल और पेट्रोल खत्म हो गया. पूरे नेपाल में त्राहिमाम हो गया . ये हुआ सिर्फ एक विदेशी महिला एंटोनियो माइनो उर्फ सोनिया के अहंकार और हिंदू धर्म से विद्वेष के चलते.

उसके बाद नेपाल के राजनीतिक दलों ने और वहां की सरकार ने यह सोचा कि भारत पर पूरी तरह से निर्भर होना अच्छी बात नहीं है . उसके बाद सोनिया की रणनीति के चलते चीन ने हाथ बढ़ाया और उसके बाद नेपाल जैसा हिंदू राष्ट्र , भारत का परम मित्र राष्ट्र, भारत से दूर होता गया. राजपरिवार का शासन खत्म कर हिंदुओं के खिलाफ माहौल बनाया गया .माओवादी सक्रिय हुए .

बाद के वर्षों में एक लोमहर्षक हत्याकांड हुआ जिसमें नेपाल के राजा बीरेंद्र ,उनकी पत्नी महारानी ऐश्वर्य सहित 9 राजपरिवार के सदस्यों की राजमहल में हत्या कर दी गई . उसका राज भी आज तक नहीं खुला.नेपाल अब भारत का सबसे करीबी राष्ट्र नहीं रहा

यह घटना इसलिए याद हो आई क्योंकि कल देर रात्रि अमेरिका के सनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 150 % से अधिक टैरिफ लगाकर चीन के उद्योग जगत में हाहाकार मचा दिया है .वहीं भारत समेत अन्य देशों पर टैरिफ कम कर पहले की तरह 10% का दिया है. कुछ दिन पूर्व भारत पर टैरिफ बढ़ाए जाने पर राहुल गांधी सहित तुरंत सारे कांग्रेसी किकियाने लगे थे कि मोदी जवाब नहीं दे रहे ! मोदी खामोश हैं !! मोदी क्यों नहीं रिएक्ट कर रहे !!!

सोचिए अगर भारत भी चीन की तरह प्रेस कांफ्रेंस करके बवाल करता अमेरिका को सबक सिखाने की बात करता तो आज क्या नतीजा होता ?

लेकिन मोदी की खामोशी का असर कल दिख गया जब भारत पर टैरिफ घटने की खबर आ गई.किकियाने वाले कांग्रेसी और सोशल मीडिया के स्लीपर कांग्रेसी सेल वाले अब सब चुप हैं . इन किकियाने वालों का अब इतना ही कहना कि आगे से मोदी को मत सिखाना की राजनीति और डिप्लोमेसी क्या होती है. “वो जो समझ रहे थे तमाशा होगा ,

**मोदी ने चुप रह के पूरी बाजी ही पलट दी**

कांग्रेसियों को समझना चाहिए तुम कभी भारत पर एक छत्र राज्य करते थे मनमाने विधेयक हिन्दुओं के विरूद्ध पारित करते थे और आज मोदी ने तुमको 15 साल से विपक्ष में धकेल दिया और तुम मोदी की राजनीति को चैलेंज कर रहे हो. कांग्रेस की राजम्ताके अहंकार और नफरत के कारण नेपाल जैसा हिंदू राष्ट्र बर्बाद होकर भारत से दूर हो गया . यह ध्यान रखना होगा कि कांग्रेस के राजीव गांधी राज और मनमोहन राज में सिर्फ एक महिला यानी सोनिया की सनक,अहंकार ,मूर्खता से भारत की विदेश नीति तय की जाती थी.

आज भारत नरेंद्र मोदी और एस जयशंकर के बुद्धिमान दिमाग , मजबूत इच्छा शक्ति और राष्ट्र प्रेम की विदेश नीति के कारण पूरी दुनिया में अपना वर्चस्व रख रहा है यह भी ध्यान रहे कि डिप्लोमेसी में हर चीज सख्ती से नहीं की जाती बल्कि डिप्लोमेसी का शब्द ही ऐसा है कि आप साम , दाम , दंड , भेद यह चारों चीजों का प्रयोग करके ही डिप्लोमेसी करें.

बाकी अमेरिका चीन का ट्रेड वार क्या रंग लाता है और भारत उन परिस्थितियों का उपयोग अपने पक्ष में कर सकता है या नहीं, यह देखना रोचक होगा।

उस अंबेडकर के नाम पे कब तक हिंदू भगवानों देवी देवताओं और हिंदू धर्म का अपमान होता रहेगा??👆👺

 (भगवान राम को अब शब्द कह रही इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर वायरल है और अनेक लोगों ने इस वीडियो की जांच और इस महिला की गिरफ्तारी की मांग की है) 

कृपया मोदी और सभी राजनेता भी उस बाबा साहब बाबा साहब का संविधान संविधान का राग अलापना छोड़ कृपया धरातल पे क्या चल रहा ये देखे..🙏👺

हर क्षेत्र में हिन्दू होने का आरक्षण पा पाके इनका दम्भ इतना बढ़ गया है कि जिन भगवान के वंशज होने के कारण आरक्षण मिला उन्ही राम को अपशब्द कहने पर उतारू हो आये ..इसलिए आरक्षण की समीक्षा हो..

जैसे ये ऐजेंबाज कह रही बिना डर के 👇👇
“राम एक नम्बर का😡…..गाय का मांस खाता था, बहुत महिलाओं के साथ रहता था”

“राम,कृष्ण को लेकर देश में पाखंड और अंधविश्वास फैलाया गया है”

“ये सच्चाई हमको बाबासाहब ने बताई, उनकी पुस्तक रामकृष्ण की पहेली में”

ये कह रही हैं ये नीला गमछा पहने ये औरतें👇

इन नफरतीयों पर लगाम कब लगेगी बोलो केंद्र सरकार?..👆

साभार 👉ब्रांड 👇👇
®️.S.T 🙏🏍️🚩⚔️🏇🏼

साभार…

*RSS की स्थापना भारत की आजादी से पहले 1925 में हुई,देश में हिन्दू तब भी थे ।*

   *लेकिन,वो RSS के साथ नहीं, महात्मा गाँधी के साथ चले।*

    *इस साथ के बदले गाँधी ने हिंदुओं की जमीन काट कर मुसलमानों को दे दी,वो जमीन जो हज़ारों साल से हिंदुओं की थी।*

    *क्षणिक आवेश के बाद शांत हुआ देश का हिन्दू तब भी गोडसे के साथ नहीं गया,नेहरू के साथ गया*

*चार दशक बाद,1980 में भाजपा बनी लेकिन देश का हिन्दू तब भी भाजपा के साथ नहीं था,इंदिरा के साथ था, राजीव के साथ था।* 

*तब संसद भवन/राष्ट्रपति भवन में रोजा इफ्तार होता था,हिन्दू ने कोई ऐतराज नहीं किया।*

*हिन्दू तो अपने घर में माता को चूनर चढ़ा कर खुश था।* 

*हज के लिए सब्सिडी दी जा रही थी,हिन्दू तब अमरनाथ वैष्णो देवी की यात्रा में आतंकियों की गोली खा कर भी खुश था।*

*ट्रेनों में, पार्कों में,बसों में,सड़कों को घेर कर नमाज होती थी।*

*बेचारा हिन्दू खुद को बचा के कच्ची पगडंडी से घर-ऑफिस निकल जाता था।* 

*( दिल्ली में CAA,NRC के विरोध में महीनों धरना चला,हिन्दू १५-२० किमी चक्कर लगाकर घर आफिस जाता था लेकिन फ्री के चक्कर में केजरीवाल को जिताया।भीषण दंगों का दंश झेला !*

*पूरे देश में वक्फ की आड़ में अनगिनत मस्जिदें बन रही थीं,हिन्दू को कोई ऐतराज नहीं था।*

*वो तो तब अस्पताल मांग रहा था* 

*जगह जगह मज़ारें बनाकर जमीन कब्जाई जा रही थी,हिन्दू उन्हीं मज़ारों पर माथा टेककर अपने बच्चों के लिए स्कूल मांग रहा था।*

*फिर एक दिन हिंदुओं ने अपने आराध्य श्रीराम जी का अपना एक मंदिर वापस मांग लिया।*

*लेकिन कुछ लोग रावण की तरह अभिमान में डूबे थे।* 

   *रावण ने कहा था सीता वापस नहीं करूँगा,ये राम और इसकी वानर सेना क्या ही कर लेगी।* 

    *कलयुग के रावणों को भी लगा,मन्दिर वापस नहीं करेंगे,ये काल्पनिक राम और इसकी वानर सेना क्या ही कर लेगी।* 

 *बाबर ना तो अयोध्या में पैदा हुआ था और न अयोध्या में मरा था।*

*उसके नाम से मस्ज़िद देश में कहीं भी बन सकती थी।* 

*देश में हज़ारों लाखों मस्जिदों के बनने पर भी हिन्दू को ऐतराज नहीं था।* 

*उसे चाहिए था तो बस एक मंदिर,लेकिन उसे मिला क्या?* 

*माथे पर लगाने के लिए रामभक्तों के रक्त से सनी अयोध्या की मिट्टी,अर्चन के लिए खून से लाल सरयू का जल,अर्पण के लिए ट्रेन की बोगी में जली हुई रामभक्तों की लाशें।*

*अभी तक स्कूल अस्पताल नौकरी के सपनों में खोया बहुसंख्यक हिन्दू जिद पर अड़ गया।* *उसका स्वाभिमान जाग गया।*

वो उठ खड़ा हुआ,एकजुट हुआ और अपने ही देश में दोयम दर्जे का नागरिक बने रहने का अभिशाप एक झटके में उखाड़ फेंका।* 

*बात सिर्फ एक मंदिर की थी,आज वो अपना हर मन्दिर वापस लेने की जिद पकड़ बैठा है।* 

   *हिंदुओं ने वो कर दिखाया है,जो संसार की कोई भी सभ्यता नहीं कर पाई।और खाश बात यह कि यह सब उसने किसी धर्म सभ्यता या व्यक्ति को नुकसान पहुंचाकर या जबरदस्ती से नहीं बल्कि न्यायालय में अपना पक्ष सत्यता से रखकर हासिल किया है।*

       *न यहूदी अपने धार्मिक स्थल वापस ले पाए,न ईसाई और न पारसी।* 

*और ना ही मुसलमान यहूदियों या ईसाईयों से अपने धार्मिक स्थल वापस ले पाए !* 

*लेकिन हिंदुओं ने इनके जबड़े में हाथ डाल कर अपने आराध्य का घर वापस ले लिया।*   *ये मदमस्त वानरों की टोली है,*

*इनके रास्ते में मत आओ,*

*भले ही आप राजनीति के सर्वोच्च पद पर हों या धर्म के।*

*ये राम की वानर सेना है,जो लड़ना भी जानती है और अब जीतना भी*

*और हां अयोध्या तो झांकी है,अभी हिंदू राष्ट्र व मथुरा काशी बाकी है ।*

*भारत माता की जय*

*वंदे मातरम् – जय हिंद*

*कुछ लोग संदेश आगे नहीं भेजेंगे जो नहीं भेजेंगे वो वही हिंदू हैं जो उस वक्त भी हिंदुओं के साथ नहीं बल्कि विधर्मियों के साथ खड़े थे।   

जय जयश्री राम। ✍️अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश,9451221253