विदेश भेजने के नाम पर ठगी : हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति के साथ हुई ठगी की पुलिस में शिकायत

 विदेश भेजने के नाम पर ठगी का चलन पुराना है। अनेक गिरोह देशभर में इस कार्य में संलग्न रहते हैं। इसी तरह का एक प्रकरण चंडीगढ़ में उजागर हुआ है और इस बार झांसे में लेकर ठगी हुई है जनपद हरिद्वार के बादराबाद निवासी अशोक पांडे के साथ, जो कि पेशे से एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं। अशोक पांडे ने पुलिस अधिकारियों को दिए गये प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरे से और मेरे परिचितों से चंडीगढ़ की एक एजेन्सी माईग्रेटिंग वर्डस द्वारा कनाडा भेजने के नाम पर ठगी की गयी है। उन्होंने कहा कि ये लोग “कनाडा भेजने के नाम पर ठगी करते हैं तथा बार-बार आग्रह करने पर बोलते हैं चंडीगढ़ आकर बात करो” उन्होंने पुलिस अधिकारियों से समुचित कार्यवाही की मांग की है।विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामलों को देखते हुए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने लोगों से अपील की है कि वो ऐसे फ्रॉड से बचें। एक इमिग्रेशन कंसंल्टेंट ने कहा अगर किसी को भी विदेश जाना है तो वो पहले अच्छी तरह से जानकारी जुटाए। नौकरी या पढ़ाई के जा रहे हैं तो संबंधित संस्थान के बारे में ऑनलाइन जानकारी जुटाएं।