चैंपियंस ट्रॉफी 2017ः भारत को बड़ा झटका, बुखार से पीड़ित युवराज पहले वार्म-अप मैच से बाहर

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी युवराज सिंह पहले वार्म-अप मैच में नहीं खेल सकेंगे। युवराज सिंह बुखार से पीड़ित हैं। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि युवराज सिंह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वार्म-अप मैच में नहीं खेल सकेंगे। युवराज सिंह बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह वायरल बुखार से पीड़ित हैं। हालांकि वो तेजी से ठीक हो रहे हैं, लेकिन वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच में नहीं खेल सकेंगे। मेडिकल टीम ने बताया कि युवराज के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा परेशान होने वाली कोई बात नहीं है। उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं। बुखार की वजह से फिलहाल वो रविवार को होने वाले वार्म-अप मैच में नहीं खेल सकेंगे। तबीयत खराब होने की वजह से युवराज प्रैक्टिस भी नहीं कर रहे हैं।

       युवराज सिंह के अलावा रोहित शर्मा भी पहला वार्म-अप मैच नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा अपने भाई की शादी में शामिल होने की वजह से टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। 4 जून को टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से टीम इंडिया का पहला वार्म-अप मैच 28 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ है वहीं अगला वार्म-अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को होगा। करीब 6 हफ्ते के व्यस्त आईपीएल के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए ये दोनों वार्म-अप मैच 50-50 ओवर के मैच में वापसी के लिए काफी मददगार होंगे। इन मैचों की आधिकारिक मान्यता नहीं होती है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा, ये मुकाबला 4 जून को बर्मिंघम में खेला जाएगा। इसके बाद 8 जून को श्रीलंका और 11 जून को दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया को भिड़ना होगा।