चमोली – लौहाजंग (मिनि मसूरी) में  बहुउद्देशीय शिविर, 102 शिकायतें दर्ज

संदीप   

 देवाल विकास खण्ड के सीमांत क्षेत्र लौहाजंग (मिनि मसूरी) में शनिवार को जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों ने सड़क, पेयजल, शिक्षा, विद्युत, आवास, पेंशन, भूमि मुआवजा, दैवीय आपदा आदि से जुड़ी 102 शिकायतें दर्ज की, जिसमें से 45 शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा शिविर में ही निस्तारण किया गया तथा अवशेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शिविर में बाल विकास विभाग के सौजन्य से रूपकुण्ड लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा कन्या भू्रण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने तथा जिले में लिगांनुपात में सुधार लाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर नाटक मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया।जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुऐ प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। 

शिविर के दौराप क्षेत्रीय विधायक मगन लाल शाह एवं जिला पंचायत अध्यक्षा मुन्नी देवी शाह ने 16 लाभार्थियों को  पीएमईजीपी के तहत ढावा, रेस्टोरेंट, आॅटो मोबाइल वर्कशाॅप एवं रिगांल उद्योग स्थापना के लिए उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक शाखा मुन्दोली द्वारा स्वीकृत 46 लाख धनराशि के पत्र वितरित किये। 

शिविर में मुन्दोली, लौहाजंग, कुलिंग, दिदना, वाण, बगडीगाढ, जेथली, सूया, बानूडी, मैला आदि गांवों के ग्रामीणों ने अपनी समस्याऐं प्रमुखता से जिलाधिकारी के समक्ष रखी। स्थानीय लोगों ने थराली-लौहाजंग मोटर मार्ग को हाॅटमिक्स करने, कुलिंग-दिदना मोटर मार्ग निर्माण, लौहाजंग-बुदला तोक तक मोटर मार्ग, ल्वाणी से इज्जर तोक तक 3 किमी मोटर मार्ग निर्माण, कल्पट्टा-ग्वीला 3 किमी मोटर मार्ग की सैद्वान्तिक एवं वित्तीय स्वीकृति की मांग रखी। देवाल निवासी बलवंत सिंह बिष्ट ने ल्वाणी-सूया मोटर मार्ग का निर्माण मानकों के अनुसार न किये जाने की शिकायत दर्ज की। जिप सदस्य रमवती ने लौहजंग के लिए अलग से पेयजल योजना निर्माण, ग्राम प्रधान बानुली ने कुलिंग गेदेरे से गांव के लिए पेयजल योजना के निर्माण की मांग रखी। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने लौहाजंग में पानी की टंकियो की साफ-सफाई न होने से बाजार में गन्दे पानी आने की शिकायत दर्ज की। जिस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल निर्माण हेतु आंगणन तैयार करने तथा शुद्व पेयजल आपूर्ति हेतु पानी को क्लोरीनेट करने व रफ्निंग फिल्टर लगाने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान मुन्दोली ने कन्या जूनियर विधायल में शिक्षकों की कमी को पूरा करने, स्थानीय निवासी बलवंत सिंह ने आर्दश राजकीय जूनियर हाइस्कूल में अध्यापकों की भारी कमी से पठन-पाठन की समस्या तथा रा0प्रा0वि0 सूया में भवन के प्रांगण निर्माण की मांग रखी। जूनियर हाईस्कूल रैन में पानी की टंकी न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को स्कूल में मनरेगा से पेयजल टेंक निर्माण के निर्देश दिये। बलाण, पिनाउं, वेराधार, कुलिंग, दीदना, वाण, घेस, हिमनी आदि गांवों के लोगों ने गांव व तोकों का विधुतीकरण करने की मांग शिविर में प्रमुखता से रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने विधुत विहीन सभी गांव व तोकों में सोलर लाईट उपलब्ध कराने के निर्देश उरेडा विभाग के अधिकारियों को दिये। क्षेत्र में झूलते बिजली के तारों की समस्या पर जिलाधिकारी ने ईई विधुत को फरवरी माह के अतं तक आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। शिविर में स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराते हुए लौहाजंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग रखी। ब्लाक प्रमुख उर्मिला बिष्ट ने जिला योजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि का शीघ्र अवमुक्त करने तथा इन्द्रा आवास के लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की मांग रखी। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं के लिए लौहाजंग में वाहन पार्किंग, शौचालय निर्माण, बाजार की नालियों की नियमित साफ-सफाई तथा भेंकताल व ब्रह्मताल सहित अन्य पर्यटकों का सौन्दर्यीकरण करने की मांग रखी। शिविर में ल्वाणी-सूया मोटर मार्ग पर काश्तकारों की क्षतिग्रस्त परिसम्मपत्तियों का प्रतिकर भुगतान न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

  इस अवसर क्षेत्रीय विधायक मगन लाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्षा मुन्नी देवी शाह, ब्लाक प्रमुख उर्मिला बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमवती, रवीन्द्र व ग्राम प्रधान एवं अन्य जन प्रतिनिधि सहित संयुक्त मजिस्ट्रेट रोहित मीणा, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ आंनद सिंह, तहसीलदार एम लाल भेंतवाल, जीएम डीआईसी डा0 एमएस सजवाण, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एनके डबराल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल आदि जिला एवं तहसील प्रशासन के अधिकारी व भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद थी।