चमोली -आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शानदार आयोजन

रिपोर्ट — संदीप 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से गोपेश्वर मुख्य बाजार होते हुए  गोपीनाथ मंदिर तथा मंदिर मार्ग से जीआईसी गोपेश्वर तक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने जिला अस्पताल गेट से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जीआईसी गोपेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड नाटक के माध्यम मतदान के बारे में जागरूक करते हुए चयनित युवा मतदाताओं को जिलाधिकारी ने वोटर कार्ड वितरित किये। वही क्लैक्ट्रेट परिसर तथा जीजीआईसी में जिलाधिकारी ने लोकतांत्रिक मतदान में सहभागिता के प्रोत्साहनार्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी। तहसील कार्यालयों और विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदेय स्थलों, शिक्षण संस्थानों में भी 8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य रूप से मनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जीआईसी गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहली बार मतदाता बनने वाले चयनित युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित किये। वोटर कार्ड प्राप्त करने वाले युवा मतदाताओं में मोहित राणा, पूनम नेगी, ज्योती नेगी, सुभाष पुरोहित, शिवानी आदि शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामाजिक कार्यकर्ता व बुर्जुग मतदाता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल को भी सम्मानित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी नागरिकों की मतदान में भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदान में हिस्सा ना लेने से न केवल गलत प्रत्याशी का चयन होता है, बल्कि पूरे समाज को उसका खामियाजा भुगतना पडता है साथ ही अनेक विकास कार्य वाधित होते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बच्चों से अपने अभिभावकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा। उन्होंने बताया कि वोट डालना अधिकार ही नही बल्कि हर नागरिक का फर्ज भी है। उन्होंने निर्वाचन में बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने युवा मतदाताओं को निर्वाचन में उपयोग में लाये जाने वाली ईवीएम, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवीपीएटी की जानकारी भी दी। उन्होंने बाताया कि मतदाता को वोट देने के बाद अपने वोट के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोग ने वोटर वेरिफियेबल पेपर आॅडिट ट्रेल उपकरण का निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल किया है, जिससे कोई भी मतदाता अपने दिये गये वोट के बारे में जानकारी ले सकता है। 

नोडल अधिकारी स्वीप डा. एमएस सजवाण तथा सहायक नोडल अधिकारी योगेश धसमाना ने भी बच्चों को मतदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को सुगम निर्वाचन सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के उदेश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘सुगम निर्वाचन‘ रखी गयी है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में इस वर्ष बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र से 226 पुरूष व 186 महिला, कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से 76 पुरूष व 168 महिला तथा थराली विधानसभा क्षेत्र से 145 पुरूष व 140 महिला मतदाता सहित कुल 941 नये मतदाताओं के नाम शामिल हुए है। इस प्रकार नये मतदाताओं को शामिल करते हुए जिले में विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ से अब 51,856 पुरूष, 48,078 महिला कुल 99,934, थराली विधानसभा क्षेत्र में 50,949 पुरूष व 48,237 महिला कुल 99,186 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 46,128 पुरूष व 45,599 महिला कुल 91,727 मतदाता निर्वाचन सूची में शामिल हो गये है।  

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी, मुख्य कोषाधिकारी वीरेन्द्र कुमार, सीईओ एलएम चमोला, नोडल अधिकारी स्वीप डा. एमएस सजवाण तथा सहायक नोडल अधिकारी योगेश धसमाना, जिला शिक्षा अधिकारी आशीष भण्डारी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड सहित अन्य अधिकारी एवं स्कूली छात्र-छात्राऐं मौजूद थी।