✍️हरीश मैखुरी
उत्तराखंड से इस समय का बड़ा समाचार ये है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगामी विधानसभा नहीं लड़ना चाहते हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं। लगता है कि उन्होंने ‘देश पहले उसके बाद दल और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा अंतिम’ के सिद्धांत को पूरी तरह आत्मसात किया है। राजनीतिक क्षेत्र में संभावना जताई जा रही है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे और चुनावों की कमान संभाल सकते हैं।