कोरोना अपडेट : संक्रमण से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत ने उन्हें एम्स दिल्ली भिजवाया

रिपोर्ट – ✍️हरीश मैखुरी 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत  की रिपोर्ट कल कोरोना पॉजिटिव आई थी,  उसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था आज उन्हें अपना स्वास्थ्य ठीक नहीं लगा। मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत ने बताया कि “कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत अचानक अधिक बिगड़ जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली एम्स रैफर किए जाने की बात कही। इस पर आज अधिकारियों को उन्हें एयर एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्हें एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। दिल्ली के स्थानिक आयुक्त को एम्स प्रबंधन और चिकित्सकों से समन्वय कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए  गए हैं।

      मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूँ। 

उतराखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा  दिनांक 25-03-2021 को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 99072 वहीं उत्तराखंड मे 94755 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये अभी भी उत्तराखंड में 1150 केस एक्टिव आज उत्तराखंड में कोरोना के (192) मामले सामने आये देहरादून 89 हरिद्वार 57 पौड़ी03 उतरकाशी02 टिहरी08 बागेश्वर01 नैनीताल19 अलमोड़ा03 पिथौरागढ़00 उधमसिंह नगर05 रुद्रप्रयाग02 चंपावत00 चमोली02 आज कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1707

पिछले 24 घंटों में भारत ने सबसे ज्यादा संख्या में कोविड19 के प्रकरण आए हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 53,476 नए COVID19 मामले, 26,490 रिकवरी और 251 मौतें हुई हैं।

कुल मामले: 1,17,87,534
कुल रिकवरी : 1,12,31,650
सक्रिय मामले: 3,95,192
मृत्यु टोटल: 1,60,692
कुल टीकाकरण: 5,31,45,709