बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने बनाया प्रतिष्ठा का प्रश्न, राजेन्द्र सिंह भंडारी के पक्ष में की भावुक अपील

✍️हरीश मैखुरी

भारतीय जनता पार्टी ने बदरीनाथ सीट पर हो रहे उप चुनाव में पूरी ताकत झोंक हुई है। अब तक जहां चमोली के प्रभारी मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत ने चमोली में लम्बे समय तक डेरा डाले रखा वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, वनमंत्री सुबोध उनियाल सहित अनेक दिग्गजों ने राजेन्द्र भंडारी के पक्ष में न केवल मतदान की अपील की है बल्कि चुनाव क्षेत्रों में जाकर लोगों से भंडारी के लिए वोट भी जुटाये। शोशल मीडिया के माध्यम से भी बडे़ उद्देश्य के लिए आपसी मनमुटाव और छोटी छोटी शिकायतों को पर ध्यान नहीं देने की अपील की गयी है।

मुख्यमंत्री धामी ने गोपेश्वर पंहुच कर भंडारी के के पक्ष में समर्थन जुटाया। मुख्यमंत्री गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर भी गये। उन्होंने जोशीमठ बदरीनाथ और उर्गम में लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का आग्रह किया। धामी गोपेश्वर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट जी से भी मिले और उनके घर जाकर शाल ओढ़ाया। 

कुल मिलाकर दरीनाथ विधानसभा में भाजपा के सभी बड़े नेताओं पंहुच कर एकजुटता का परिचय देते हुए मंचों से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भंडारी को जिताने की अपील की। एक तरह से देखा जाए तो इस उपचुनाव  कभाजपा ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना दिया है, राजेन्द्र सिंह भंडारी के पक्ष में अनेक भाजपा लोगों ने अपील की है। राजेन्द्र भंडारी चुनाव जीतते हैं तो उनका उत्तराखंड सरकार में मंत्री बनन भी सुनिश्चित समझा जा रहा है। इससे चमोली रूद्रप्रयाग जनपदों में मंत्री का टोटा भी पूरा होगा। 

हलांकि अब चुनाव प्रचार थम गया और अब वोटिंग होनी है। लेकिन आज भी गोपेश्वर के सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा युवा मोर्चा के नेता अंकोला पुरोहित ने अपने शोशल मीडिया एकाउन्ट से फेसबुक पर लिखा है कि “बीते कई दिनों से में हर तरफ देख रहा हूं कि उपचुनाव आ गए है और भंडारी को दिखाना हैं, बताना हैं,अब सही समय आ गया, बदला लेने का वगैरा वगैरा चल रहा है ,लेकिन आप किससे बदला लेने की सोच रहे हो, क्या बिगाड़ा है इस व्यक्ति ने हमारा, कहते हैं यह ब्रह्मण विरोधी हैं, लेकिन आज तक इस व्यक्ति ने किस ब्रह्मण के साथ गलत किया, क्या यह व्यक्ति ब्राह्मणों से पूजा न करवाकर मौलवियों से पूजा करवाता हैं? मेरे अनुसार ऐसा तो नहीं हैं,एक वाइरल ऑडियो मैने भी सुना लेकिन यह ऑडियो सिर्फ चुनावो में ही क्यों बाहर आता हैं,बाकी समय यह ऑडियो जिन्न की तरह किस बोतल में बंद रहता हैं पता नहीं, सिर्फ राजनैतिक लाभ के लिए समाज के ताने बाने में जहर घोलने के लिए कुछ स्वार्थी लोगो के द्वारा ठाकुर, ब्रह्मण, दलित की राजनीति की जाती हैं। मेरा मानना हैं कि पूर् मंत्री और वर्तमान में बद्रीनाथ सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी ने जिस नर्सिंग कालेज को अपने कार्यकाल में खुलावाया… क्या वहां ठाकुर, ब्रह्मण को देखकर दाखिला मिलता हैं?वही इंजीनियरिंग कालेज में भी जाति देखकर दाखिला मिलता हैं?नहीं न!हम किसी के व्यक्तिगत प्रशंसक नहीं हैं,लेकिन इस विधानसभा के साथ जिले को विकास की आवश्यकता हैं, मेडिकल कालेज की आवश्यकता हैं,और मुझे पूरा यकीन हैं कि भंडारी इस काम को तीन सालो के भीतर पूरा करेंगे, क्योंकि उन्हें 2027 में फिर जनता के बीच आना हैं, हम विकास के विजन के साथ चलने वालो में से हैं,और जातिगत राजनीति के खिलाफ, विकास के लिए की गई व्यक्तिगत टिप्पणी को भूला जा सकता हैं।लेकिन उसके लिए विकास पर चापविराम नहीं लगा सकते, इसलिए अपने लिए नहीं बल्कि अपने आने वाले भविष्य के लिए में राजेंद्र भंडारी जी के पक्ष में मतदान करूंगा,और आपको भी जातिगत राजनीति से हटकर विकास के लिए कमल के फूल का बटन दबाकर बद्रीनाथ विधासभा में विकास के दरवाजों को खोलना चाहिए”

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भंडारी की भिडंत कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लखपतसिंह बुटोला से है। जबकि इसी विधानसभा में जाने-माने मीडिया कर्मी नवल खाली ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोंकी है। वे भी खासे वोट बटोर सकते हैं।