शिक्षा विभाग में 13 हजार प्रधानाचार्यों का वेतन रोका, 108 अधिकारी भी आए लपेटे में, वित्त से जुड़ा है प्रकरण

माध्यमिक शिक्षा विभाग में 13 हजार प्रधानाचार्यों का वेतन रोका, 108 अधिकारी भी आए लपेटे में, वित्त से जुड़ा है यह गंभीर प्रकरण।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कड़ा एक्शन, स्कूलों के भवन जर्जर होने के बाद भी हालत सुधारने को पैसा भी खर्च नहीं कर पा रहे कार्मिक विभाग में प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों और अधिकारियों के मनमाने रवैये से महानिदेशक बंशीधर तिवारी जरा भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं। नौनिहालों की जान और उनकी सुविधा के प्रति टालू रूख अपनाने वाले कार्मिकों पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी इस बार ऐसे भड़क उठे कि उन्होंने प्रदेश के 13 हजार प्रधानाचार्यों और 108 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश कर डाला। प्रायः सौम्य नजर आने वाले महानिदेशक की इस कठोर कार्यवाही के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप की स्थिति है। वास्तव में , बात भी बहुत गंभीर है। क्योंकि, 13 हजार से अधिक स्कूलों के जर्जर स्थिति में पहुंचने के बाद भी उनकी दशा में सुधार के लिए समग्र शिक्षा से मिले बजट को भी कार्मिक खर्च नहीं करा पा रहे हैं।